For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘The Kashmir Files’ ने व्यथित किया, तो ‘The Delhi Files’ झकझोर देगी : Vivek Agnihotri

‘द दिल्ली फाइल्स’ होगी ‘द कश्मीर फाइल्स’ से भी ज्यादा प्रभावशाली

12:30 PM Mar 11, 2025 IST | Anjali Dahiya

‘द दिल्ली फाइल्स’ होगी ‘द कश्मीर फाइल्स’ से भी ज्यादा प्रभावशाली

‘the kashmir files’ ने व्यथित किया  तो ‘the delhi files’ झकझोर देगी   vivek agnihotri

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की कहानी को पर्दे पर उतारकर सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को तीन साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का मिशन इन फिल्मों के जरिए इतिहास के सच को सामने लाना है।

The Kashmir Files पर बोले Vivek Agnihotri

विवेक रंजन का कहना है कि अगर कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और विस्थापन की कहानी को देखकर लोग आहत हुए तो ‘द दिल्ली फाइल्स’ उन पर और गहरा असर डालेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा, “उन्होंने मुझे चुप कराने की कोशिश की। उन्होंने इतिहास को मिटाने की कोशिश की। लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक आंदोलन बन गया, जिसने देश को हिलाकर रख दिया और कश्मीरी हिंदू नरसंहार की सच्चाई को उजागर किया।”

निर्देशक ने बताया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ उनके लिए एक फिल्म से बढ़कर है। उन्होंने लिखा, “ ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक फिल्म से कहीं बढ़कर थी, यह एक क्रांति थी, बेजुबानों की आवाज और न्याय के लिए एक अथक लड़ाई थी।”

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का जिक्र करते हुए विवेक रंजन ने लिखा, “अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आपको व्यथित किया है, तो ‘द दिल्ली फाइल्स’ आपको झकझोर देगी – क्योंकि मेरे जीवन का मिशन हमारे इतिहास की काली, दबी हुई, अनकही सच्चाइयों को सामने लाना है, चाहे वे कितनी भी असहज क्यों न हों।”

‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर केंद्रित एक काल्पनिक कहानी है, जो उस समय के दर्द को दिखाती है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी अहम भूमिकाओं में हैं।

अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 1946 के कोलकाता दंगों के इर्द-गिर्द केंद्रित है। इसमें जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से फिल्म बनी है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×