'जंग हुई तो इंगलैंड भाग जाउंगा', भारत के खौफ से कांप रहे पाकिस्तानी सांसद, देखें वीडियो
युद्ध की बात पर पाक सांसद का इंग्लैंड भागने का ऐलान
पाकिस्तान के सांसद शेर अफजल खान ने भारत-पाक तनाव के बीच युद्ध की स्थिति में इंग्लैंड भागने की बात कही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर युद्ध होता है तो वह सीमा पर लड़ने के बजाय विदेश चले जाएंगे। पाकिस्तान की सेना और नेताओं के बीच भारत के खौफ का यह एक और उदाहरण है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई से डरा हुआ है। एक तरफ पाकिस्तान के पीएम और रक्षा मंत्री भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना और आवाम का डर से बुरा हाल है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख और सेना के शीर्ष अधिकारियों ने अपने परिवारों को विदेश भेज दिया है। अब एक पाकिस्तानी सांसद ने भी इसी राह पर चलने का ऐलान किया है। पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होता है तो वह दूसरे देश भाग जाएंगे।
देश छोड़कर भागना चाहते हैं नेता
पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मारवात ने एक रिपोर्टर के सवाल के जवाब में यह बात कही। जब मारवात से पूछा गया कि अगर भारत से युद्ध शुरू होता है तो क्या वह बंदूक लेकर सीमा पर लड़ने जाएंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘अगर भारत से युद्ध छिड़ता है तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा।’
पीएम मोदी के लिए कही बड़ी बात
सोशल मीडिया पर मारवात का जवाब वायरल हो रहा है। कई यूजर कह रहे हैं कि पाकिस्तानी सांसदों को भी अपनी सेना पर भरोसा नहीं है। अफजल खान ने पीएमो को लेकर भी बड़ी बात कही। जब उनसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया। क्या भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को तनाव कम करने के लिए पीछे हट जाना चाहिए? रिपोर्टर के इस सवाल पर मरवत ने चुटकी लेते हुए कहा, क्या मोदी मेरी मौसी के बेटे नहीं हैं कि मेरे कहने पर पीछे हट जाएंगे?
कौन हैं शेर अफजल खान?
खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले से ताल्लुक रखने वाले शेर अफजल खान मरवत पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) के सदस्य हैं। वे पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े रहे हैं, लेकिन पार्टी और उसके नेताओं की आलोचना के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें सभी प्रमुख पदों से हटा दिया गया।
Pakistan के सामने गोला-बारुद की बड़ी किल्लत, चार दिन भी युद्ध में टिकना मुश्किल