Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: 'गरीबी हो तो ऐसी...' इस झोपड़ी के अंदर का नजारा देखकर आप चौंक जाएंगे

06:15 PM Jun 25, 2025 IST | Bhawana Rawat

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल (Viral Video)) होता रहता है। सोशल मीडिया पर आपको हंसी-मजाक, जुगाड़, ट्रेंड, स्टंट, ड्रामा और न जानें क्या-क्या देखने को मिलता है। हर दिन सोशल मीडिया पर हजारों-लाखों वीडियोज और फोटोज शेयर किए जाते हैं, उनमें कुछ वायरल भी हो जाती है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपको भी स्क्रॉल करते हुए कुछ वायरल वीडियो जरूर दिख जाती होंगी। हाल ही में भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रही है। इस वीडियो को देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। वीडियो में दिख रही ये छोटी सी झोपड़ी के अंदर का नजारा बिल्कुल देखने लायक है। लोग इस वीडियो देखकर कमेंट सेक्शन में खूब मजे ले रहे हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं वायरल वीडियो के बारे में।

झोपड़ी के अंदर क्या दिखा ?

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेड़-पौंधों के बीच में एक झोपड़ी है। वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए झोपड़ी को दिखाया जा रहा है। बाहर से तो झोपड़ी को देखकर लग रहा है कि किसी गरीब की झोपड़ी है। लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ते हैं, तो झोपड़ी के बाहर AC का आउटडोर यूनिट लगा है। तभी कैमरा आगे का नजारा दिखता हैं, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। वीडियो में नजर आता हैं की घर के अंदर AC, मिनी फ्रिज, और टीवी लगा हुआ है और एक शख्स आराम से बेड पर लेटकर टीवी देख रहा है। बाहर से साधारण-सी दिखने वाली झोपड़ी, अंदर से फुल ठाठ-बाठ वाली है। ये ही वजह है कि वीडियो वायरल हो गई और लोग इस वीडियो को देखकर खूब हंस रहे हैं। ये वीडियो देखकर सभी लोग यही बोल रहे हैं कि भगवान ऐसी गरीबी सब को दें।

यहां देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/DLSlJ2XvPnR/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

'नया-नया गरीब हुआ है'

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @theindiancasm नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ये अमीर वाला गरीब कहां से आ गया।' इस वीडियो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- 'भगवान ऐसी गरीबी सब को दें।' दूसरे यूजर ने लिखा-बस अब एक ऐसी लाइफ जीनी है, सुकून से।' तीसरे यूजर ने लिखा-लगता है नया-नया गरीब हुआ है।' चौथे यूजर ने लिखा-'गरीब नहीं, ऑफिसियल गरीब है।' पांचवे यूजर ने लिखा- गरीबी हो तो ऐसी।' इसी तरह कई लोगों ने कमेंट्स में हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

 

Also Read: https://www.punjabkesari.com/viral-news/viral-video-a-bike-and-10-people-riding-this-terrible-jugaad-will-roam-the-mind/

Advertisement
Advertisement
Next Article