अगर आप भी करते हैं रामचरितमानस का पाठ, तो जान लें ये नियम
इन नियमों का पालन करना है जरूरी
रामचरितमानस हिन्दुओं का एक धार्मिक ग्रंथ है और इसका नियमित पाठ करने से सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं
माना जाता है कि अगर रामचरितमानस का नियमों के साथ पाठ किया जाए तो उस घर में कोई परेशानियां नहीं आती
इस ग्रन्थ का पाठ करने के लिए कुछ नियम दिए गए हैं
आइए जानते उन नियमों के बारे में
रामचरितमानस का पाठ करने से पहले एक पटिए पर साफ़ कपड़ा बिछाएं और उसके ऊपर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करें
रामचरितमानस का पाठ शुरू करने से पहले हनुमान जी का आह्वाहन करें। उनका पाठ के पहले आह्वाहन करना अनिवार्य माना जाता है
हनुमान जी का आह्वाहन करने के बाद गणेश जी का भी आह्वाहन करें और उसके बाद रामचरितमानस का पाठ शुरू करें
पाठ पूरा होने के बाद भगवन राम की आरती करें
अगर आप रोज इन नियमों का पालन करते हुए सच्चे मन से रामचरितमानस का पाठ करेंगे तो आपके घर में वृद्धि जरूर होगी
हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध लेखकों के दिल छूने वाले विचार