For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बढ़ते बिजली बिल से हैं परेशान तो फॉलो करें ये टिप्स

05:02 PM Mar 30, 2024 IST | Nisha Pathak
बढ़ते बिजली बिल से हैं परेशान तो फॉलो करें ये टिप्स

Electricity Saving Tips: गर्मियों का सीजन आ चुका है, ऐसे में बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग बढ़ेगा। जिससे बिजली का बिल और आपके दिल की धड़कन दोनों ही बढ़ जाएंगी। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए इन जरूरी टिप्स को जान लेते हैं।

फ्रिज का ढंग से रखरखाव

 

 

इस सीजन में फ्रिज घंटों-घंटों चलते रहता है। ऐसे में बिजली बिल बचाना है तो आपको सुनिश्चित करना है कि फ्रिज को बार-बार न खोलें ताकि उसमें कूलिंग बनी रहे। अगर आप उसे बिना बात के ओपन करेंगे तो आपको फ्रिज अधिक समय तक चलाना पड़ेगा। जिसका सीधा असर बिजली बिल यानी आपकी जेब पर पड़ेगा।

जरूरत के उपकरण का इस्तेमाल

गर्मी के सीजन में फ्रिज, कूलर, पंखा और एसी जैसे तमाम उपकरण चलते हैं जो भारी भरकम बिजली बिल (Electricity Bill) इकट्ठा कर देते हैं। ऐसे में बिजली खर्च कम करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही इन्हें चलाना है, जिस उपकरण को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उसे बंद कर देना चाहिए। यदि आप रूम में नहीं हैं तो पंखा और बल्ब को ध्यान से बंद कर दें।

दरवाजे और खिड़कियां रखें बंद

गर्मियों के सीजन में अगर आप एसी चला रहे हैं तो उस जगह को पूरी तरह से बंद रखें। अगर रूम AC चल रहा है। लेकिन पर्दे, दरवाजे और खिड़कियां खुले हुए हैं तो उसका कोई मतलब नहीं है। इन्हें बंद रखने पर बहुत कम समय में ही रूम ठंडा हो जाएगा।

एलईडी लाइट लगवाएं

अगर आप नॉर्मल बल्ब इस्तेमाल कर रहे हैं तो भूल जाइए कि बिजली खर्च कम होगा। ये बल्ब बहुत ज्यादा बिजली खर्च करते हैं। इनकी जगह पर आप LED लाइट उपयोग में ला सकते हैं। भले ही इनकी कीमत नॉर्मल बल्ब की तुलना में अधिक होती है। लेकिन ये बहुत कम बिजली की खपत करते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×