टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गर्मियों में हाथों पर हुई टैनिंग से हैं परेशान, तो अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे

हाथों की टैनिंग से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

04:52 AM May 24, 2025 IST | Amit Kumar

हाथों की टैनिंग से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

गर्मियों में हाथों की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प हैं। बेसन, हल्दी और दही का मास्क त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ टैनिंग को हटाने में मदद करता है। इसके अलावा, एलोवेरा और नींबू का जेल मास्क ठंडक और ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है।

Advertisement

Health & Lifestyle News: गर्मी का मौसम अपने साथ कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स लेकर आता है, जिनमें सबसे आम समस्या है टैनिंग. चिलचिलाती धूप और लू के चलते त्वचा का रंग गहरा हो जाता है. हम अक्सर चेहरे की केयर करते हैं, लेकिन हाथों की अनदेखी कर देते हैं, जबकि धूप का सीधा असर हाथों पर भी उतना ही पड़ता है. इससे हाथ काले, रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं.

बाजार में टैनिंग हटाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन ये या तो बहुत महंगे होते हैं या फिर उनमें मौजूद केमिकल्स से स्किन को नुकसान हो सकता है. ऐसे में घरेलू उपाय एक बेहतरीन और सुरक्षित विकल्प साबित होते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान और कारगर घरेलू मास्क जो आपके हाथों से टैनिंग हटाने में मदद करेंगे और स्किन को नेचुरल ग्लो देंगे.

1. बेसन, हल्दी और दही फेस मास्क

इस मास्क को तैयार करने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच दही, कुछ बूंदें नींबू का रस लें. इसके बाद सभी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे हाथों पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ें. फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें.यह मास्क टैनिंग को हटाने के साथ-साथ त्वचा को पोषण भी देता है.

2. एलोवेरा और नींबू का जेल मास्क

इस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच नींबू के रस को मिलाकर मिश्रण तैयार करें और टैनिंग वाली जगह पर लगाएं. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इस मास्क में एलोवेरा ठंडक देने का काम और नींबू नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है.

3. आलू और गुलाबजल का नैचुरल पैक

इस पैक को तैयार करने के लिए 1 मीडियम साइज का कच्चा आलू (कद्दूकस किया हुआ) और 1 चम्मच गुलाबजल लेना है. इसके बाद दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करके उन्हें हाथों पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से धो लें. इस पैक में शामिल आलू के अंदर पाए जाने वाला नैचुरल ब्लीचिंग गुण स्किन की रंगत निखारने का काम करता है.

पातालगरुड़ी: नशे की लत से छुटकारा दिलाने वाला आयुर्वेदिक पौधा

4. टमाटर और शहद का मास्क

इस मास्क को तैयार करने के लिए 1 पका हुआ टमाटर (मसला हुआ) और 1 चम्मच शहद लेना है. इसके बाद दोनों को अच्छे से मिलाकर हाथ पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से साफ कर लें. इस मास्क में टमाटर टैनिंग हटाने में प्रभावी होता है जबकि शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है.

5. खीरा और मुल्तानी मिट्टी का मास्क

इस पैक को तैयार करने के लिए 2 चम्मच खीरे का रस और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी है. इसके बाद दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और हाथों पर लगाएं. सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से धो लें. ये पैक त्वचा को ठंडक देता है और टैनिंग को धीरे-धीरे कम करता है.

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी से Punjabkesari.com का कुछ लेना देना नहीं है. सभी उपायों को इस्तेमाल में लाने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें.

Advertisement
Next Article