Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोमांटिक धारावाहिक देखना पसंद हैं, तो जरूर देखें ये सुपरहिट पाकिस्तानी ड्रामा

08:13 AM Dec 13, 2024 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

खुदा और मोहब्बत के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं, पहले वाले ने भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की थी

इस सीरियल में इमरान अब्बास और सादिया खान ने मुख्य भूमिका निभाई है, इसकी कहानी दो ऐसे किरदारों की है, जो एक दूसरे से एकदम अलग हैं

इमरान खुले ख्यालों वाले परिवार से ताल्लुक़ रखता हैं, जबकि सादिया मौलवी की बेटी हैं, इमरान पहली नज़र में सादिया से प्यार कर बैठता है

सादिया के अब्बा इसके सख्त खिलाफ होते हैं इसके बाद इमरान किस तरह से अपनी प्यार की लड़ाई लड़ता है, कहानी उसी पर आधारित है, ये बेहद रोमांटिक ड्रामा है, जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते है

सीरियल ‘मेरे पास तुम हो’ ड्रामे ने ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे, इस सीरियल को दोनों देशों के दर्शकों ने काफी पसंद किया था

शो की कहानी एक साधारण व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है, जिसकी बीवी बहुत खूबसूरत और लालची होती हैं

वो पैसों के कारण अपने बच्चे और पति को छोड़कर किसी अन्य मर्द के साथ चली जाती हैं, ये एक इंटेंस रोमेंटिक ड्रामा शो है, जिसे आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं

पाकिस्तानी सीरियल ‘मेरे हमसफर’ की कहानी एक ऐसी लड़की हाला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके अब्बा उसे बचपन में ही ताई-ताऊ के पास छोड़कर विदेश चले जाते हैं और वहां पर अपना नया घर बसा लेते हैं

हाला को उसके ताई और ताऊ नौकर जैसा समझते हैं और उसकी अपने बेटे से शादी करा देते हैं, इसके बाद से ही उसकी रोमेंटिक लव स्टोरी शुरू होती है

इस शो के टाइटल ट्रैक को भारतीय दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है

पाकिस्तानी सीरियल ‘मुझे प्यार हुआ था’ की कहानी लव ट्रायएंगल पर आधारित है, माहीर और साद रिश्ते में कजन भाई-बहन हैं

साद को बचपन से ही माहीर से मोहब्बत होती है लेकिन, माहीर को साद से प्यार नहीं था, वो अरीब से मोहब्बत करती है और उसी से शादी करना चाहती है

कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब माहिर का निकाह उसके कजिन से हो जाता है और यही से दोनों की रोमांटिक लव स्टोरी शुरू होती है

पाकिस्तानी सीरियल ‘तेरे बिन’ ने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड तोड़े है, शो की कहानी दो ऐसे किरदारों के बारे में है, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग है

लेकिन शादी कर लेते हैं और बाद में उन दोनों की जिंदगी में कई तूफान आते हैं और इसी बीच वो एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं

अगर आपको इंटेंस लव स्टोरी देखना पसंद है, तो यह शो आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है, इसे आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं

सुनो चंदा रॉम कॉम ड्रामा है। जिसे देखकर आप कभी बोर नहीं हो सकते हैं, इसमें अरशल और जिया के बीच में जमकर नोकझोंक दिखाई गई हैं

इस शो में अरसल और जिया की जबरदस्ती शादी करा दी जाती है, जिस वजह से वो एक दूसरे के खिलाफ होते हैं

बाद में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं, आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं

Advertisement
Next Article