Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जीवन में चाहिए खुशहाली तो इस दिन धारण करें ये चमत्कारी रत्न, मिनटों में दिखाई देगा चमत्कार

रत्‍न पहनने की सलाह कुंडली का आंकलन कर के दी जाती है। आमतौर पर व्‍यक्‍ति की समस्‍या के आधार पर रत्‍न पहनाया जाता है।

10:43 AM Jan 02, 2022 IST | Desk Team

रत्‍न पहनने की सलाह कुंडली का आंकलन कर के दी जाती है। आमतौर पर व्‍यक्‍ति की समस्‍या के आधार पर रत्‍न पहनाया जाता है।

रत्‍न पहनने की सलाह कुंडली का आंकलन कर के दी जाती है। आमतौर पर व्‍यक्‍ति की समस्‍या के आधार पर रत्‍न पहनाया जाता है। जैसे यदि किसी को नौकरी या करियर में सफलता नहीं मिल रही है। रत्नो में शुक्रमणि काफी प्रभावशील होता है। इसको धारण करने से चमत्कारिक लाभ मिलता है। इससे वैवाहिक जीवन में उत्पन्न परेशानियों से निजात मिलती है तो घर में सुख शांति का वास होता है। धन से जुड़ी हुई समस्या भी समाप्त होने लगती हैं।
Advertisement
शुक्र मणि शुक्र देव का रत्न है। इसे पहनने से शुक्रदेव की कृपा दृष्टि बढ़ती है।शुक्र मणि को पहनने से शुक्र देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। शुक्र मणि रत्न बहुत ही प्रभावशाली रत्न है इसको पहनने से शुक्र देव की अंतरदशा या महादशा चल रही हो तो उसमे भी बहुत अधिक राहत मिलती हैं।
मान्यता है कि अगर मनुष्य की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति सकारात्मक है तो उसका वैवाहिक जीवन खुशहाल व्यतीत होता है। वहीं अगर शुक्र ग्रह की स्थिति नकारात्मक है तो मनुष्य को दांपत्य जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि असली शुक्र मणि समुंद्र की गहराइयों में पायी जाती है, जिसे मछलियां जीव समझकर खा लेती है और उनके पेट में ही रह जाती है। वहीं जब मछुआरे मछलियां पकड़ते है तो मछलियों के पेट से शुक्रमणि प्राप्त होती है। लेकिन यह एक मछली के पेट से 1 ही शुक्र मणि प्राप्त होती है।
शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद मंदिर के सामने बैठकर शुक्र मणि को एक नए तांबे के बर्तन में रखें और गंगाजल डालकर शुक्र मणि को शुद्ध कर लें। इसके बाद शुक्र ग्रह के मंत्र ऊं शुक्राय नमः का 108 बार जप करें और धूप दिखाकर शुक्र मणि को लॉकेट में धारण कर लें। 
Advertisement
Next Article