For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

30000 से कम में लेना है लैपटॉप , तो जानिये लेटेस्ट लैपटॉप ऑफर के बारे में

11:21 AM Nov 01, 2024 IST | Aastha Paswan
30000 से कम में लेना है लैपटॉप   तो जानिये लेटेस्ट लैपटॉप ऑफर के बारे में

अगर आप हाल की में लैपटॉप खरीदना चाहते है और वो भी काम दाम में तो हम आपको कुछ बेहतरीन लैपटॉप ऑप्शन बताएंगे जिन पर अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे साइट्स पर बेहतरीन ऑफर चल रहे है।

इन साइट्स सिर्फ बैंक ऑफर ही नहीं बल्कि एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे है जो आपको लैपटॉप एक दम कम दाम में लेने में मदद करेंगे।

Acer Chromebook- इस लैपटॉप की असली क़ीमत 37000 रूपए है लेकिन फिलहाल इस लैपटॉप पर ऑनलाइन 59 % का डिस्काउंट चल रहा है जिसके कारण ये लैपटॉप आपको 14990 रूपए में मिल जाएगा।

ASUS X 1515 – इस लैपटॉप की क़ीमत है 42990 रूपए लेकिन 44 % के डिस्काउंट के बाद ये ;लैपटॉप आपको 23990 ला पडेगा।

LENOVO v 15 G 4 – इस लैपटॉप पर फिलहाल 34 % का डिस्काउंट चल रहा है , जिसकी वजह से ये लैपटॉप आपको 24990 का मिल रहा है और साथ ही कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड पर इसमें 2000 तक की छूट भी है।

Dell Inspiron 3535 – डैल के इस लैपटॉप पर भी आपको भारी छूट मिलेगी क्यूंकि इस लैपटॉप की असली क़ीमत 38747 है लेकिन सेल में ये इस वक़्त 29990 का मिल रहा है।

मार्किट में इन् लैपटॉप्स के अलावा भी कई ऑप्शन है जो आप आसानी से अमेज़न , फ्लिपकार्ट या नज़दीकी किसी स्टोर से जल्द रिसर्च करके खरीद सकते है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×