For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्दियों में खुद को रखना चाहते हैं एक्टिव और सेहतमंद, रोजाना खाएं ये Dry Fruits

सर्दियों में इन Dry Fruits को डाइट में शामिल करें

06:12 AM Dec 23, 2024 IST | Aastha Paswan

सर्दियों में इन Dry Fruits को डाइट में शामिल करें

सर्दियों में खुद को रखना चाहते हैं एक्टिव और सेहतमंद  रोजाना खाएं ये dry fruits

सर्दियों की शुरुआत हो चुकि है। सर्दियों में हम काफी आलसी हो जाते हैं। आलस के चलते हम अपनी सेहत पर खास ख्याल नहीं कर पाते। ठंड के मौसम में आप अधिकतर एक जगह पर ही बैठे रहते हैं। जिससे कई बीमारियों को हुलावा मिलता है। इसलिए जरूरी है कि आप सर्दियों में अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। आप खुद को सेहतमंद रखने के लिए अपनी डाइट में बदलाव कर सकते हैं। जी हां हम आपको हेल्दी रहने के लिए कुछ ड्राई फ्रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी काफी मदद कर सकता है।

सर्दियों में सेहत का रखें खास ख्याल

सर्दियों के मौसम में ड्राई फ्रूट्स की खपत बढ़ जाती है। लेकिन कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि सर्दियों में कौन से ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए और कौन से नहीं। यदि आप सर्दियों के अनुसार अपने ड्राई फ्रूट्स का चयन करते हैं, तो आपकी सेहत में काफी सुधार हो सकता है। साथ ही, आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत हो जाता है। ड्राई फ्रूट्स ऊर्जा का एक बेहतरीन स्रोत होते हैं, जो हमारे शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं। सर्दियों में यह हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होते हैं और इसे गर्म रखते हैं।

रोजाना खाएं ये Dry Fruits

किशमिश: किशमिश में आयरन, कैल्शियम, और पोटैशियम होता है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

बादाम: बादाम में विटामिन ई, मैग्नीशियम, और पोटैशियम होता है जो हमारे शरीर को काफी एनर्जी देता और पूरे दिन तरोताजा भी रखता है। आप रात को बादाम भिगोकर भी सुबह खा सकते हैं। 

पिस्ता: पिस्ता में विटामिन बी6, मैग्नीशियम, और पोटैशियम होता है जो हमारे शरीर को भरपूर एनर्जी तो देता ही साथ ही हमारे दिमाग के लिए काफी फायदेमंंद होता है। 

अखरोट: अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई, और मैग्नीशियम होता है जो हमारी बॉडी को ताकत देता है। अखरोट आपके दिमाग को शार्प भी करता है तथा आपकी मेमोरी को बढ़ाता है।

डेट्स: खजूर में पोटैशियम, मैग्नीशियम, और आयरन होता है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। बच्चों को सूखे मेवे खिलाने से उन्हें कई लाभ हो सकते हैं। सूखे मेवों में विटामिन, मिनरल्स, और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बच्चों के स्वास्थ्य और विकास के लिए लाभकारी होते हैं। यहाँ कुछ लाभ दिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×