नवरात्रि में दिखना है स्टाइलिश, तो इन बॉलीवुड डीवाज के लुक्स को रीक्रिएट करें
अगर आप साड़ी की शौकीन हैं. तो कियारा आडवाणी की ये लाइट वेट पिंक साड़ी नवरात्रि के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिसमें आप स्टाइलिश और सुंदर नजर आएंगी
एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये अनारकली सूट भी आप नवरात्रि के दिनों में ट्राई कर सकते हैं, जो सुंदर लगने के साथ-साथ आपको कम्फी फील भी देगा
एक्ट्रेस सारा अली खान अपने ट्रेडिशनल लुक से हमेशा फैंस का दिल जीतती हैं, उनकी ये ब्लू सूट फोटोज भी खासी वायरल हुई थी
आप भी नवरात्रि में एक्ट्रेस का ये लुक रीक्रिएट कर सकते हैं, आप भी एक्ट्रेस की तरह गोल्डन झुमकों के साथ अपना लुक सुंदर बना सकते हैं
वहीं सूट के अलावा पलक तिवारी की ये रेड शिमरी साड़ी भी नवरात्रि के मौके पर आप पहन सकते हैं, अगर आप पूजा में जा रही हैं तो एक्ट्रेस की तरह बन बनाकर अपना लुक कंपलीट कर सकती हैं
‘सिकंदर’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के ट्रेडिशनल लुक भी काफी सुंदर होते हैं, अगर आप नई दुल्हन है तो एक्ट्रेस की तरह ऐसा गोल्डन और मरून सूट पहने सकती हैं
वहीं साड़ी लवर्स रश्मिका का ये लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं, आप भी एक्ट्रेस की तरह ये लाइटवेट गोल्डन साड़ी ब्लू ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं
Sunny Deol की ‘जाट’ से लेकर Salman Khan तक, बॉलीवुड सेलेब्स बन गए Ghibli Art