गर्मियों में लगना चाहती हैं स्टाइलिश तो Kiara Advani के इन Summer लुक्स से लें Tips
कियारा आडवाणी के समर लुक्स से पाएं स्टाइलिश टिप्स
कियारा आडवानी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन को लेकर भी काफी पसंद की जाती हैं।
आज हम आपके लिए कियारा के कुछ समर लुक लेकर आए हैं।
एक्ट्रेस के इन लुक्स से आप इंस्पिरेशन लेकर अपना समर लुक स्टाइल कर सकती हैं।
कियारा आडवाणी ने ग्रीन कलर की मिड लेंथ ड्रेस पहनी है, जिसका फैब्रिक गर्मियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
एक्ट्रेस ने इसमें येलो कलर का टू पीस सेट पहना है। आप भी इसी तरह के कलर वाले आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।
इसमें एक्ट्रेस ने एक टैंग टॉप पहना है और उसके साथ स्कार्फ से स्कर्ट बनाई है।
कियारा का ये स्काई ब्लू कलर का पैंट और ट्यूब टॉप का को-ऑर्ड सेट भी काफी बढ़िया लग रहा है, जिसे आप गर्मियों में पहन सकती हैं।
कियारा आडवाणी ने व्हाइट कलर की स्टेपलेस ड्रेस पहनी है, जो गर्मियों में किसी पार्टी में जाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
आप कियारा की तरह ये येलो शॉर्ट स्कर्ट के साथ ऑरेंज और पिंक चेक की शर्ट को कैरी कर एक कूल लुक पा सकती हैं।
कियारा ने इसमें पर्पल पैंट्स के साथ व्हाइट टॉप स्टाइल किया है, जो एक कंफर्टेबल चॉइस हो सकती है।