For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cocktail party में दिखना है सबसे Glamourous तो Rasha Thadani के इस look को करे ट्राई

ऑल ब्लैक लुक में Rasha Thadani ने बिखेरा जलवा

10:37 AM Apr 21, 2025 IST | Tamanna Choudhary

ऑल ब्लैक लुक में Rasha Thadani ने बिखेरा जलवा

cocktail party में दिखना है सबसे glamourous तो rasha thadani के इस look को करे ट्राई

बॉलीवुड की उभरती हुई खूबसूरत और टैलेंटेड स्टार राशा थडानी न सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी लोगों के बीच खासा चर्चा में रहता है।

हाल ही में एक इवेंट के दौरान राशा का ऑल ब्लैक लुक सोशल मीडिया पर छा गया। उन्होंने इस लुक में एलीगेंस और स्टाइल का ऐसा तड़का लगाया कि हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया।

राशा ने ब्लैक कलर की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जो उन पर अच्छी लग रही थी। ड्रेस का फिट और डिजाइन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इस लुक में वह वाकई में स्टन्निंग नजर आ रही थीं और उनकी ड्रेस जितनी क्लासिक थी, उतनी ही मॉडर्न टच से भरपूर भी।

राशा ने इस ड्रेस को बहुत ही सलीके से कैरी किया और अपने पूरे लुक को एक बेहतरीन अंदाज में सजाया। उन्होंने मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश ब्लैक हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

यह लुक न सिर्फ किसी रेड कार्पेट इवेंट के लिए परफेक्ट है, बल्कि संगीत नाइट, कॉकटेल पार्टी या शादी जैसे फंक्शन्स में भी इसे आसानी से अपनाया जा सकता है।

अगर आप भी आने वाले वेडिंग सीजन में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो आपको भीड़ से अलग दिखाए और एलीगेंस के साथ-साथ फैशन स्टेटमेंट भी सेट करे, तो राशा थडानी का यह ऑल ब्लैक लुक आपके लिए एकदम सही रहेगा।

इस लुक की खास बात यह है कि इसमें ट्रेडिशन और ट्रेंडी स्टाइल का शानदार मेल नजर आता है, जो हर लड़की को रॉयल और ग्रेसफुल फील कराएगा।

तो देर किस बात की? राशा के इस आइकॉनिक लुक से इंस्पिरेशन लीजिए और तैयार हो जाइए सबकी नज़रों का केंद्र बनने के लिए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×