For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक ही App में दो मोबाइल नंबर से चलाना है Whatsapp, तो फॉलो करें ये स्टेप

09:09 AM Jan 07, 2024 IST | Nisha Pathak
एक ही app में दो मोबाइल नंबर से चलाना है whatsapp  तो फॉलो करें ये स्टेप

WhatsApp Tips : WhatsApp दुनिया भर में लाखों यूजर्स है। WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर स्मार्टफोन यूजर करता है। ऐसे में इसे और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए WhatsApp लगातार नए-नए अपडेट देता रहता है। अब इसमें एक नया फीचर आया है, जिसमें आप अपने एक ही WhatsApp ऐप पर दो नंबरों को यूज कर सकते हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।

इस्तेमाल करें दो Account

आपने पहले भी एक ही फोन में दो WhatsApp अकाउंट यूज किये होंगे, लेकिन उसके लिए आपको WhatsApp क्लोन ऐप को डाउनलोड करना होगा। नए अपडेट के चलते एक ही ऐप में दो WhatsApp अकाउंट यूज करना बड़ा ही आसान टास्क हो गया है। बस आपको ऐसा फोन या उपकरण का इस्तेमाल करना होगा जो कि मल्टी सिम या e-SIM की तकनीक को सपोर्ट करता हो।

कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन कर के उसकी सेटिंग में जाना होगा।
  • यहां आपके नाम के आगे एक बारकोड मिलेगा।
  • बारकोड के बगल में आपको एक गोले के अंदर तीर का साइन बना दिखेगा।
  • आपको उस तीर के साइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको ऐड अकाउंट (Add Account) लिखा दिखेगा।
  • उसपर क्लिक करते ही आपके दूसरे अकाउंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  • जिसके बाद आप नया अकाउंट ऐड कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×