लंबे समय तक कार की बैटरी चलानी है तो, ध्यान रखें ये 5 बातें
06:51 AM Nov 25, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
चाहे सर्दी हो या गर्मी, कार की बैटरी की सही देखभाल से इसकी लाइफ आसानी से बढ़ाई जा सकती है।
आगे बताए गई 5 बातें अगर आप फॉलो कर लें, तो आपकी बैटरी लम्बे समय तक सही रहेगी।
तेज गर्मी और धुप बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए कार को हमेशा छांव में पार्क करें।
कार की बैटरी का हमेशा इलेक्ट्रोलाइट लेवल चेक करें और उसमें डिस्टिल्ड पानी डालें।
नई बैटरी खरीदते समय बिल और वारंटी कार्ड जरूर लें, और ध्यान रखें कि कार्ड में मॉडल, सीरियल नंबर और बैटरी खरीदने की डेट लिखी होनी चाहिए।
इससे बैटरी समय से पहले खराब होगी तो आपको नई बैटरी मिल जाएगी।
जब कार बंद हो तो उससे ज्यादा बिजली न लें, कार लॉक करते टाइम हेडलाइट और इंटीरियर लाइट बंद कर के ही कार लॉक करें।
बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज न होने दें, अगर बैटरी में चार्जिंग नहीं होगी, तो कार स्टार्ट नहीं होगी। इसके अलावा कार बंद करने पर अंदर- बाहर की लाइट्स बंद करें।
बैटरी की देखभाल से न केवल इसकी लाइफ बढ़ती है, बल्कि कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।
कार की बैटरी को सेफ रखने के लिए सही आदतें अपनाएं, ताकि आप हर मौसम में बैटरी का पूरा फायदा उठा सकें।
Advertisement
Advertisement