Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

किसानों के लिए IFFCO और BOB ने लांच किया स्पेशल डेबिट कार्ड

NULL

01:11 PM May 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : बैंक ऑफ़ बड़ौदा और सहकारी कंपनी इफ्को ने किसानों के लिए स्पेशल डेबिट कार्ड लांच किया हैं, जिसमे उन्हें 2,500 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी और उस पर एक महीने का ब्याज भी नहीं लगेगा। महीना पूरा होने के बाद ओवरड्राफ्ट पर 8.60 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा। दिल्ली स्थित इफको मुख्यालय में इफको के निदेशक राजेंद्र प्रसाद सिंह और बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी पीएस जयकुमार ने मेरठ जोन के 51 किसानों को ये कार्ड बांटकर योजना की शुरुआत की। किसानों के बीच डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा और इफ्को की यह योजना उप्र, बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान में दो लाख सह—ब्रांडेड कार्ड जारी करने की है।

Advertisement
BOB और IFFCO दोनों ही इस योजना के सफल होने पर ओवरड्राफ्ट की सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाने पर विचार करेंगे। दोनों ही कंपनियों ने इस संबंध पर सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस योजना के तहत किसान मात्र 100 रुपये के शुरूआती राशि जमा और आधार संख्या के माध्यम से बड़ौदा इफ्को कृषि बचत बैंक खाता खोल सकते हैं। इस खाते के लिए कोई न्यूनतम बैलेंस नहीं रखना होगा और इस डेबिट कार्ड को एटीएम में प्रयोग किया जा सकेगा।

Advertisement
Next Article