Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, AQI पहुंचा 336 के पार

10:32 AM Nov 01, 2023 IST | Nikita MIshra
HIGHLIGHTS :
Advertisement
राजधानी दिल्ली जहां समय-समय पर वातावरण की जांच होती है और हर बार यही पाया जाता है की यहां की वायु गुणवत्ता की श्रेणी बेहद खराब ही निकल कर आती है।  और इस बार ठण्ड आने से पहले ही सडकों पर ढूंढ दिखाई देने लगे हैं।  आपको बता दें की सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बेहद  खराब' श्रेणी में बनी हुई है। जहां बुधवार के दिन  सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 336 तक पहुंच गया।

दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब

धीरपुर में पीएम 2.5 के साथ एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत 380 पर था। पूसा और दिल्ली विश्वविद्यालय में एक्यूआई ने पीएम 2.5 को 311 और 391 को 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया।लोधी रोड पर, पीएम 2.5 सांद्रता के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक 317 'बहुत खराब' श्रेणी में था और पीएम 10 219 पर भी 'खराब' श्रेणी में था।आईआईटी दिल्ली स्टेशन पर पीएम 2.5 329 पर था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था, जबकि पीएम 10 188 पर पहुंच गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में था।शहर के मथुरा रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम 2.5 286 और पीएम 10 सांद्रता 362 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में 'खराब' श्रेणी में आ गया।

क्या है दिल्ली के पड़ोसी क्षेत्रों का हाल ?

एसएएफएआर के पूर्वानुमान के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता गुरुवार को और खराब होकर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच जाएगी, जिसमें पीएम 2.5 342 तक पहुंच जाएगा और पीएम 10 की सांद्रता 286 'खराब' श्रेणी में होगी।दिल्ली के पड़ोसी शहर जैसे नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 357 रहा और पीएम 10 की सघनता 391 रही, दोनों 'बहुत खराब' श्रेणी में थे, वहीँ गुरुग्राम का एक्यूआई 323 'खराब' श्रेणी में और पीएम 10 सांद्रता 191 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई।
Advertisement
Next Article