W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

घमंड में चूर Pakistani गेंदबाज का बड़बोला बयान, Abhishek Sharma को 3 बॉल में आउट करने की खाई कसम

11:29 AM Oct 12, 2025 IST | Rahul Singh Karki
घमंड में चूर pakistani गेंदबाज का बड़बोला बयान  abhishek sharma को 3 बॉल में आउट करने की खाई कसम
Abhishek Sharma
Advertisement

Ihsanullah Threatens Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट के नए सितारे और आईसीसी T20I रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। एशिया कप 2025 में उनके बल्ले से जमकर रन निकले, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ इहसानुल्लाह ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। घमंड में चूर इस पाकिस्तानी पेसर ने दावा किया कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वो सिर्फ 3 गेंदों में Abhishek Sharma को आउट कर देंगे।

Ihsanullah Threatens Abhishek Sharma: अभिषेक को दी गीदड़भभकी

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

इहसानुल्लाह, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक केवल 1 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं, उन्होंने दावा किया है कि उनके पास ऐसी रणनीति है जो अभिषेक को कुछ ही गेंदों में पस्त कर देगी। उनका कहना है कि, "अगर मुझे भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला, तो मैं Abhishek Sharma को 3 से 6 गेंदों में आउट कर दूंगा। मेरी 140 की स्पीड उसे 160 जैसी लगेगी। वह मेरी इनस्विंग और बाउंसर पर टिक नहीं पाएगा।"

आपको बता दें कि इहसानुल्लाह पाकिस्तान सुपर लीग के 2023 सीजन में 152.65 kmph की रफ्तार से गेंद डालकर सुर्खियों में आए थे।

Abhishek Sharma ने जमकर मचाया धमाल

Ihsanullah Threatens Abhishek Sharma
Ihsanullah Threatens Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने एशिया कप के सात मुकाबलों में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में इहसानुल्लाह का यह बयान क्रिकेट जगत में हंसी का विषय बन गया है, क्योंकि अब तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित भी नहीं किया है।

2026 में होगी टक्कर?

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

फैंस का कहना है कि इहसानुल्लाह पहले खुद को पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में जगह दिलाएं, फिर अभिषेक शर्मा की बात करें। भारत और पाकिस्तान की अगली भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इहसानुल्लाह उस वक्त तक टीम में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं और अगर बना भी लेते हैं, तो क्या वह सच में तीन गेंदों में अभिषेक शर्मा को आउट कर पाते हैं या उनकी बाते सिर्फ़ हवाई फायर हैं।

Also Read: Shivaji Park में प्रैक्टिस के दौरान फैंस की भीड़ में फंसे Rohit Sharma, दोस्त ने संभाली स्थिति

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
Advertisement
×