Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हिरासत में IIT बाबा Abhay Singh , होटल से पुलिस ने बरामद किया गांजा

जयपुर पुलिस ने आईआईटी बाबा को हिरासत में ले लिया है

10:25 AM Mar 03, 2025 IST | Khushi Srivastava

जयपुर पुलिस ने आईआईटी बाबा को हिरासत में ले लिया है

महाकुंभ से वायरल हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने जयपुर में एक होटल से अभय सिंह को हिरासत में लिया, जहां पुलिस ने गांजा भी बरामद किया है। दरअसल, आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी, जिसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्दी सिद्धी पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर आईआईटी बाबा को हिरासत में ले लिया। बाबा के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है। जयपुर पुलिस अभय सिंह से पूछताछ कर रही है। 

‘पुलिस वाले हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं’

गिरफ्तारी के समय आईआईटी बाबा ने कहा, ‘सब भूल गए न, भोलेनाथ का प्रसाद सब खत्म हो गया। मैं कुछ नहीं समझ पा रहा। यहां कोई हमारी हेल्प नहीं कर रहा है। लोग सिर्फ मैसेज करते हैं। मैं रात भर नहीं सोया। मुझे लाइव नहीं करने दे रहे।  अब उन्होंने इजाजत दे दी है। संभालो अपना सनातन। मैं दूसरे देश में जाकर भी सनातन बना सकता हूं। सत्य की कोई कमी नहीं है। पुलिसवाले मेरे साथ हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। मैं थक चुका हूं। मेरे पास कुछ भी नहीं बचा, न पैसे हैं और न कॉन्टैक्ट्स हैं। ‘ अभय सिंह ने कहा कि यह महादेव का प्रसाद है, सभी बाबा इसे पीते हैं। वे (पुलिस) मेरे खिलाफ केस दर्ज कर रहे है। पुलिस का कहना है कि यह गैरकानूनी है। साधुओं ने खुले में शराब पी है, सबूत सबके सामने है, फिर सबको गिरफ्तार करो।

‘कोई मेरे साथ नहीं’

आईआईटी बाबा ने कहा, “पिछले दिनों मीडिया वालों ने मेरे साथ ऐसा किया, मेरे साथ कोई नहीं है। यह कहने का क्या फायदा कि हम साथ हैं। यह सब ड्रामा है।” दरअसल, हाल ही में बाबा ने दावा किया था कि एक न्यूज़ चैनल पर एक गेस्ट ने उनके साथ मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Advertisement
Advertisement
Next Article