IIT Student Suicide: 48 घंटे बाद फंदे से लटका मिला शव, Medical Report में हुए चौंकाने वाले खुलासे
IIT Student Suicide: कानपुर IIT इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग का छात्र धीरज सैनी ने अपने कमरे में फंदे से लटकर आत्महत्या कर दी थी। बता दें कि जब धीरज छात्रावास में दिखाई नही दिया तो पुलिस को सूचना दी गई और कमरे से बदबू आने पर गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। बता दें कि आत्महत्या करने के लगभग 48 घंटे बाद शव से खून रिसकर बहने लगा था और मौत के कारण को जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सभी जानकारी सामने आई है।
IIT Student Suicide: शकरकुई का निवासी
धीरज सैनी IIT में कमरा नंबर 123 ए छात्रावास में रहता था और वह शकरकुई का निवासी था। बता दें कि धीरज के साथ में दूसरे कमरे में रहने वाले छात्रों को बदबू आने पर शिकायत दर्ज कराई थी और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और वार्डन को इस घटना के बारे में सूचित किया गया।
IIT Student Medical Report: मेडिकल रिपोर्ट
धीरज सैनी के आत्महत्या के बाद छात्रों और परिवार के मन में कई संदेह उठ रहा था और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार था। अब मेडिकल रिपोर्ट में कोई भी तनाव ना होने और किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी सामने नहीं आई है। बता दें कि धीरज के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और माना जा रहा है कि वह कई दिनो से गुमसुम रहने लगा था। पुलिस धीरज के गुमसुम रहने की जांच कर रही है।
B.tech Student Died: सबूत एकत्र किए
कानपुर IIT में छात्रा की आत्महत्या के बाद धीरज का शव से फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी और फॉरेंसिक ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए है। बता दें कि छात्रा के कमरे से लैपटॉप, मोबाइल और कई सामान को अपने पास रख लिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है।
ALSO READ: दशहरा पर एमपी में बड़ा हादसा, मूर्ति विसर्जन के लौट रही ट्रॉली तालाब में गिरी, 11 की मौत