Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इकाना स्टेडियम हो सकता है अफगानिस्तान का घरेलू मैदान

NULL

02:41 PM Nov 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

राजधानी लखनऊ में बना इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम संभवत: अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का घरेलू स्टेडियम हो सकता है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने लखनऊ में इकाना स्टेडियम का दौरा किया और स्टेडियम की सुविधाओं की सराहना की।आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया कि इकाना स्टेडियम को उतर प्रदेश क्रिकेट संघ ने पहले ही अनापति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है। अफगानिस्तान बोर्ड की टीम ने कल लखनऊ में स्टेडियम का दौरा किया था और अब जो भी फैसला लेना होगा वह बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी लेंगे।

इकाना स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने बताया कि कल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तीन सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टेडियम का निरीक्षण किया था। सिन्हा का कहना है कि अफगान क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने स्टेडियम की सुविधाओं की तारीफ की और उम्मीद जताई कि वह इस संबंध में बीसीसीआई के अधिकारियों से बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्टेडियम पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, और हाल ही में यहां रणजी और दिलीप ट्राफी के सफल क्रिकेट मैच हो चुके है। इसके अलावा लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा और कई पांच सितारा होटल होने के कारण अफगानिस्तान टीम को यहां आने जाने में कोई परेशानी नही होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article