IL&FS घोटाला : डेलॉयट, बीएसआर पर प्रतिबंध की अपील
मंत्रालय ने डेलॉयट के उद्यन सेन और बीएसआर के कल्पेश मेहता तथा संपत गणेश को प्रतिवादी भी बनाया है क्योंकि कंपनी की आडिट रिपोर्ट पर इन्हीं लोगों के हस्ताक्षर हैं।
07:26 AM Jun 11, 2019 IST | Desk Team
मुंबई : कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज की आडिटर डेलायट हास्किंस एंड सेल्स तथा बीएसआर एसोसिएट्स पर पांच साल तक आडिट करने पर प्रतिबंध के आग्रह को लेकर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में नई अपील की है।
साथ ही मंत्रालय ने संकट में फंसी कंपनी के लिए नए आडिटर की नियुक्ति का भी आग्रह किया है। आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज संकटग्रस्त आईएलएंडएफएस समूह की 348 अनुषंगियों में से एक है। समूह पर ऋणदाताओं का 95,000 करोड़ रुपये का बकाया है। पिछले साल सितंबर को समूह की कई अनुषंगियों ने डिफाल्ट किया जिससे उसका संकट शुरू हुआ।
उसी साल एक अक्टूबर को सरकार ने कंपनी के बोर्ड को भंग कर उसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। मंत्रालय ने अपनी अपील वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शोरे के माध्यम से दायर की हैं मंत्रालय ने डेलॉयट के उद्यन सेन और बीएसआर के कल्पेश मेहता तथा संपत गणेश को प्रतिवादी भी बनाया है क्योंकि कंपनी की आडिट रिपोर्ट पर इन्हीं लोगों के हस्ताक्षर हैं।
Advertisement
Advertisement