W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पटना में नशे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, नशीली सुइयां और टैबलेट बरामद, 7 गिरफ्तार

01:13 AM Oct 20, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
पटना में नशे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़  नशीली सुइयां और टैबलेट बरामद  7 गिरफ्तार
Advertisement

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद लोग दूसरे नशे की ओर उन्मुख हो रहे हैं। हालांकि, पुलिस इस नशे के कारोबारों पर अंकुश लगाने को लेकर हरसंभव प्रयास में जुटी है। इस बीच, पटना पुलिस ने अवैध नशा कारोबार के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशे की सुइयां और टैबलेट बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने रविवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंकड़बाग इलाके के झोपड़पट्टी में बड़े पैमाने पर नशे का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कंकड़बाग थानांतर्गत झोपड़पट्टी में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने 102 नशे की सुई एवं करीब 25 लीटर देशी शराब बरामद की और इसमें संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पटना सिटी स्थित ब्रजेश कुमार के घर पर छापेमारी की गई, जहां से 700 नशे की सुई एवं 438,218 रुपए बरामद किए गए।

भारी मात्रा में नशे के पदार्थ बरामद

पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने आगे बताया कि गिरफ्तार ब्रजेश कुमार से पूछताछ की गई तो पुलिस को कई और जानकारियां मिलीं। उसके बाद उसकी निशानदेही पर राहुल कुमार के गोदाम से 14,909 नशे की सुई तथा 76,380 नींद की गोली बरामद की गई। उन्होंने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि नशे के कारोबार के खिलाफ पटना पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम की त्वरित और साहसिक कार्रवाई से नशे के इस नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी पुलिस सतर्क है और लगातार छापेमारी कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×