विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में 607 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद 37 दिनों में प्रदेश में 607 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है जो गत विधानसभा चुनाव के समय की जब्ती से अब तक करीब 870 प्रतिशत अधिक हैं।
राज्य के निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। इस दौरान दस जिलों में प्रत्येक जिले में 20 करोड़ रुपए मूल्य से अधिक की अवैध सामग्री बरामद की गई है जिसमें जयपुर जिला ऐसा है जहां सर्वाधिक 100.46 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की गई।
ऐसे ही अन्य जिलों में भी बढे़ आपराधिक मामले
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।