Viral : चाची से अवैध संबंध तो, चाचा ने भतीजे से मांग में भरवाया सिंदूर, VIDEO देखकर लोगों ने कहा थू-थू
Viral : बिहार के जमुई के बाद अब सुपौल जिले से एक चाची-भतीजे की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा जाता है। इसके बाद उसे धमकाया जाता है और अपनी चाची से शादी करने के लिए कहा जाता है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह सब उसके चाचा ने ही करवाया। जब यह सब हो रहा था, तो एक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला
बता दें कि रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला भीमपुर थाना इलाके के जीवजपुर वार्ड नबंर आठ का बताया गया है। युवक की पहचान रामचंद्र मुखिया के बेटे मिथिलेश कुमार के तौर पर हुई है। युवक अपने गांव में ही डॉक्टरी का काम करता है।
भतीजे को पहले खूब पीटा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले कुछ लोगों ने मिथिलेश को लाठी से पीटा और इसके बाद एक महिला की मांग में जबरन सिंदूर लगवाया। वायरल वीडियो में लोगों की भीड़ युवक को धमकी भी दे रहा है। कुछ लोग उस युवक को कह रहे है कि अगर तुमने सिंदूर नहीं लगाया तो जान से मार देंगे। युवक काफी डरा हुआ है और इस दौरान वो चुपचाप महिला के मांग में सिंदूर डाल रहा है।
दोनों के बीच अवैध संबध की बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाची और भतीजे के बीच गांव में चर्चा थी कि दोनों का प्रेम प्रसंग है। वहीं, दोनों के बीच अवैध संबध की भी बात चर्चा में काफी दिनों से चल रही थी। जिसकों लेकर नाराज चाचा ने अपने भतीजे को घर पर एक प्लान के तहत बुलाया और इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, पंजाब केसरीडॉट कॉम इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
चाचा की साजिश
इसके लिए चाचा शिवचंद्र मुखिया ने मिथिलेश को यह कहकर अपने घर बुलाया कि उसकी चाची बीमार है। आरोप है कि इसके बाद उसने उसे अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में बंद कर दिया। इस बीच उसे बंधक बनाकर जबरन शादी करा दी गई। दावा किया जा रहा है कि जिस महिला से मिथिलेश की शादी कराई गई है, वह उसकी चाची है। Viral वीडियो में उसे कथित चाची को सिंदूर लगाते हुए देखा जा सकता है।
पीड़ित युवक ने कराई FIR दर्ज
इस बीच, इस घटना को लेकर पीड़ित युवक मिथिलेश और उसके पिता ने थाने में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
also read:Viral Video: दूल्हे ने स्टेज पर किया ऐसा अजीब डांस, शर्म के मारे दुल्हन सिर नहीं उठा पाई