PAK को आर्थिक मदद पर रोक लगाए IMF, आतंकवाद के लिए इस्तेमाल होता है पैसा: राघव चड्ढा
पाकिस्तान को IMF आर्थिक सहायता पर रोक लगाने की मांग
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने आईएमएफ से पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद में निवेश कर रहा है, जबकि भारत स्वास्थ्य, शिक्षा और विज्ञान में। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सीमा-पार आतंकवाद के खिलाफ एक सटीक और नैतिक रणनीति का उदाहरण बताया।
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को विश्व समुदाय से आतंकवाद रोकने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाने की अपील की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सटीक रणनीति और नैतिकता का शानदार उदाहरण बताया। लंदन में आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया 2025’ कॉन्फ्रेंस में राघव चड्ढा ने विश्व समुदाय से अपील की कि वे पाकिस्तान को पीड़ित राष्ट्र के रूप में देखना बंद करें और उसे आतंकवाद फैलाने के लिए जिम्मेदार मानें। उन्होंने कहा, “झूठ और कर्ज साथ-साथ नहीं चल सकते। कूटनीति और छल-कपट साथ नहीं हो सकते। आतंकवाद और टॉलरेंस दोनों साथ नहीं चल सकते। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।”उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को दी जाने वाली सभी तरह की आर्थिक और अन्य मदद को तत्काल रोकने की मांग की। उन्होंने कहा, “भारत स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और रिसर्च में निवेश कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान केवल सैन्य ताकत और कट्टरपंथ में निवेश कर रहा है।” उन्होंने कहा कि आईएमएफ को यह सोचना चाहिए कि पाकिस्तान को दिया जाने वाला पैसा कहां खर्च हो रहा है। क्या यह पैसा स्वास्थ्य, शिक्षा, या इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो रहा है?
राघव चड्ढा को लंदन में ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ में हिस्सा लेने का न्योता मिला
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को उन्होंने सीमा-पार आतंकवाद के खिलाफ एक मिसाल और सटीक रणनीति तथा नैतिकता का शानदार उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, “भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए एक शांतिपूर्ण, सटीक, और एक सुनियोजित जवाब दिया। हमने सीमा पार पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को निशाना बनाया, न कि नागरिकों या सैन्य ठिकानों को। यह भारत की ताकत और आत्मनिर्भरता का प्रमाण है।” उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने न केवल भारत की सैन्य क्षमता को दिखाया, बल्कि स्वदेश में ही बने हथियारों की ताकत का जलवा पूरी दुनिया ने देखा।
आप सांसद ने भारत और ब्रिटेन के बीच गहरे संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक परिदृश्य में दोनों देशों के पास अपने रिश्तों को और मजबूत करने का सुनहरा मौका है। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि दोनों देशों के बीच तकनीकी और रणनीतिक सहयोग को भी गहरा करेगा।