इजराइल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण अभियान शुरू
इजराइल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी हो रही है। इसी के मद्देनजर कोरोना टीकाकरण अभियान आरंभ हो गया, जिसके तहत प्रतिदिन करीब 60,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
02:35 PM Dec 20, 2020 IST | Desk Team
इजराइल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी हो रही है। इसी के मद्देनजर कोरोना टीकाकरण अभियान आरंभ हो गया, जिसके तहत प्रतिदिन करीब 60,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। देश में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और उसके बाद बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा। इजराइल ने कहा कि उसने देश के 90 लाख लोगों के लिए फाइजर और मॉडर्ना के टीकों की पर्याप्त खुराक प्राप्त कर ली हैं।
Advertisement
जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार, बड़ी संख्या में इजराइल के लोग अभी टीका लगवाने के इच्छुक नहीं हैं। इसी बीच, देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह ‘‘व्यक्तिगत उदाहरण’’ पेश करेंगे और सबसे पहले स्वयं टीका लगवाएंगे। उन्होंने शनिवार रात को टीका लगवाया। नेतन्याहू ने टीका लगवाने से पहले उस पर भरोसा जताया और कहा कि यह एक ‘‘रोमांचक क्षण’’ है जिससे इजराइल के अपने नियमित जीवन की ओर लौटने की राह प्रशस्त होगी।
इजराइल ने फाइजर की 80 लाख और मॉडर्ना की 60 लाख खुराक खरीदने के लिए करार किया है। हर व्यक्ति को दो खुराक की आवश्यकता होगी। देश में इस समय प्रतिदिन संक्रमण के करीब 3,000 नए मामले सामने आ रहे हैं और नेता देश में तीसरी बार लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रहे हैं। इजराइल में संक्रमण के कुल 3,68,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और इनमें से 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Advertisement