Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा बजट सत्र को लेकर आज कैबिनेट की अहम बैठक

हरियाणा सरकार ने 23 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।

09:26 AM Jan 22, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

हरियाणा सरकार ने 23 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।

हरियाणा सरकार ने आज यानी 23 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। यह मीटिंग वीरवार सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली बैठक में बजट सत्र पर मुहर लग सकती है। हरियाणा का बजट सत्र फरवरी के तीसरे हफ्ते में आयोजित होगा। इसके लिए विधानसभा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विधानसभा की ओर से बजट सत्र से पहले सभी विधायकों के लिए ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा। ट्रेनिंग सत्र के दौरान विधायकों को बजट सत्र के दौरान विधायी कार्यों की जानकारी दी जाएगी।

बजट सत्र की तैयारियों में जुटे सीएम सैनी

दूसरी बार राज्य की सत्ता संभालने वाले सीएम नायब सिंह सैनी का वित्त मंत्री के तौर पर पहला बजट है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी बजट की तैयारियों में जुटे हैं। वह अब तक उद्योगपतियो, स्टार्टअप उद्यमियों, सीए, किसान और युवाओं से मुलाकात कर उनके सुझाव ले चुके हैं। वहीं, आम लोगों से भी राय मांगी गई है। अब तक 1400 से ज्यादा सुझाव आ चुके हैं। इनमें सोशल सेक्टर, अर्थव्यवस्था से संबंधित सबसे ज्यादा सुझाव दिए गए हैं।

बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, इनमें कुछ सुझावों पर सरकार विचार कर रही है। पिछले बजट में भी लोगों की ओर से आए सुझावों को बजट में शामिल किया गया था। उधर, मंत्रिमंडल की बैठक में कई और प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। पिछले दिनों सरकार ने कई फैसले लिए हैं, उन फैसलों पर भी मुहर लगाई जा सकती है।

Advertisement
Advertisement
Next Article