Bhupesh Baghel की अध्यक्षता में Punjab Congress की महत्वपूर्ण बैठक,संगठन में बड़े बदलाव के संकेत
पंजाब के सभी नेताओं से संगठन में सुधार और बदलाव के विषय पर राय ली जाएगी
पंजाब कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव को लेकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसकी अध्यक्षता पंजाब के नवनियुक्त प्रभारी भूपेश बघेल करेंगे। बैठक में पंजाब के सभी नेताओं से संगठन में सुधार और बदलाव के विषय पर राय ली जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष को बदलने पर भी मंथन हो सकता है। यह बैठक पार्टी की भावी और संगठनात्मक दिशा तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू Punjab विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को सम्मानित करेंगी
पंजाब में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल का वक्त बाकी है। लेकिन कांग्रेस ने अभी से जीत का दावा शुरू कर दिया है। बीते दिनों पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और हमें इस उत्साह को आगे लेकर जाना है। लोगों के हितों के लिए काम करना है। साल 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी पूरी मजबूती के साथ करेंगे, मजबूती के साथ चुनाव भी लड़ेंगे और जीतेंगे।
पिछले कुछ दिनों में पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई देखने को मिली है। एक तरफ जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने घोषणा की है कि पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों में कम से कम 60-70 नए चेहरे उतारेगी।
दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।