Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष विकास दर अनुमान में करेगा सुधार

NULL

01:35 PM Dec 02, 2017 IST | Desk Team

NULL

वाशिंगटन: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि जनवरी में वह भारत के लिए अपना विकास दर अनुमान संशोधित करेगा। हाल ही में क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिका की मूडीज ने करीब 13 साल बाद भारत की रेटिंग में सुधार किया है। उसने भारत को बीएए2 रेटिंग दी है जो पहले बीएए3 थी। इसके पीछे उसका तर्क भारत का एक स्थिर अर्थव्यवस्था होने के साथ ही यहां आर्थिक और सांस्थानिक सुधारों को अपनाया जाना बताया है। इसके बाद स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने भी भारत की रेटिंग को अपरिवर्तित रखा है। उसकी रेटिंग बीबीबी माइनस है।

उसका कहना है कि कम प्रति व्यक्ति आय से बढ़ रही कमजोरियों और सरकार के बढ़े ऋण और जीडीपी की मजबूत वृद्धि में एक संतुलन है। इसलिए उसने अपना दृष्टिकोण स्थिर रखा है। मुद्रा कोष के प्रवक्ता गैरी राइस ने कहा कि हम भारत के लिए अपने अनुमान में संशोधन करेंगे, इसमें विकास दर भी शामिल है। हम जनवरी में अपने विश्व आर्थिक परिदृश्य को संशोधित करने के साथ ही करेंगे। मुद्रा कोष का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत की जीडीपी वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.3% रही है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article