W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अदीयाला जेल में इमरान खान और उनकी बहन उजमा की हुई मुलाकात, इस हाल में पाकिस्तान के पूर्व PM

06:49 PM Dec 02, 2025 IST | Amit Kumar
अदीयाला जेल में इमरान खान और उनकी बहन उजमा की हुई मुलाकात  इस हाल में पाकिस्तान के पूर्व pm
Imraan Khan News (credit S-M)

Imraan Khan News: पाकिस्तान में लंबे समय से चल रही चर्चाओं और सोशल मीडिया पर फैली अटकलों के बीच आखिरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी बहन डॉ. उजमा खान की मुलाकात हो गई। यह मुलाकात रावलपिंडी की अदीयाला जेल में हुई, जहां इमरान खान अगस्त 2023 से विभिन्न मामलों में कैद हैं।

Advertisement

Imraan Khan News: एक महीने बाद मुलाकात की अनुमति

बीते करीब एक महीने से इमरान खान के किसी भी परिवार सदस्य को उनसे मिलने की अनुमति नहीं मिल रही थी। इसी वजह से उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें फैल रही थीं। कई पोस्ट में यह दावा भी किया जा रहा था कि वे सुरक्षित हैं या नहीं, इस पर सवाल उठने लगे थे। इन आशंकाओं के बीच मंगलवार को इमरान समर्थकों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। इन विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रशासन ने आखिरकार उनकी बहन को मुलाकात की अनुमति दी। इस मुलाकात ने सोशल मीडिया पर चल रही कई तरह की चर्चाओं को शांत कर दिया।

Advertisement

Imraan Khan News (credit S-M)
Imraan Khan News (credit S-M)

Imran Khan Met Sisters: इमरान खान की तबीयत ठीक, लेकिन 'मानसिक प्रताड़ना' का आरोप

मुलाकात के बाद डॉ. उजमा खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इमरान खान शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें अकेले कैद में रखा गया है। उनका कहना था कि इमरान खान मानसिक दबाव में रखे जा रहे हैं। उज्जमा खान ने बताया कि इमरान इस बात पर नाराज़ हैं और उन्होंने जो भी उनके साथ हो रहा है, उसका जिम्मेदार आर्मी चीफ आसिम मुनिर को बताया है।

Advertisement

Imraan Khan News (credit S-M)
Imraan Khan News (credit S-M)

Imran Khan Sisters Statement: जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा

मुलाकात के दौरान रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए। आठ पुलिस थाना क्षेत्रों के स्टेशन हाउस ऑफिसर और वरिष्ठ अधिकारी जेल के बाहर मौजूद रहे। अदीयाला रोड पर पूरी रावलपिंडी पुलिस तैनात रही। सुरक्षा के चलते करीब आठ किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया। इलाके के स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए। स्थानीय लोगों को इंट्री के लिए आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया। इन सभी कदमों का उद्देश्य किसी भी तरह की हिंसा या प्रदर्शन को रोकना था।

Imraan Khan News (credit S-M)
Imraan Khan News (credit S-M)

खैबर पख्तूनख्वा में PTI सरकार पर खतरा?

इमरान खान की तस्वीर न आने और परिवार की मुलाकात न होने की वजह से उनके समर्थकों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच यह चर्चा भी तेज हो गई है कि खैबर पख्तूनख्वा में PTI की सरकार को बर्खास्त कर गवर्नर राज लगाया जा सकता है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी खुलकर इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं और लगातार विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से केंद्र सरकार राज्य में राजनीतिक स्थिति को लेकर गंभीर है।

यह भी पढ़ें: ‘ट्रंप के पेट में… ‘, व्हाइट हाउस ने जारी की अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थ रिपोर्ट, अक्टूबर में हुआ था MRI

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×