Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इमरान खान ने पाकिस्तानी टीम को भारत के साथ मैच पर दिया 'शांति का संदेश'

आईसीसी विश्व कप 2019 में 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच खेला जाना है। भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सीख देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान

10:12 AM Jun 07, 2019 IST | Desk Team

आईसीसी विश्व कप 2019 में 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच खेला जाना है। भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सीख देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान

आईसीसी विश्व कप 2019 में 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच खेला जाना है। भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सीख देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह मैच के दौरान सिर्फ क्रिकेट खेल पर ही ध्यान दें। इमरान ने खिलाडिय़ों से कहा है कि वह जैसे को तैसा वाली सोच के साथ मैदान पर न उतरें। वह क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरें। 
Advertisement
विश्व कप 2019 के लीग मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में 16 जून को खेला जाएगा। भारत के एक अखबार से पाकिस्तान सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बात करते हुए कहा कि एक प्रस्ताव पीएम इमरान खान को भेजा गया था जिसमें यह लिखा था कि सरफराज और उनकी टीम को भारत के विकेट गिरने पर जश्न अलग तरीके से मनाना चाहते हैं।  

सीआरपीफ जवानों को इस तरह दी थी भारतीय टीम ने श्रद्धांजलि

पाकिस्तान टीम ऐसा इसलिए करना चाहती थी क्योंकि मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम ने आर्मी कैप पहनकर अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। लेकिन पीएम इमरान खान जो कभी खुद भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने रांची में खेले गए मैच में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में सेना की टोपी पहनी थी। बीसीसीआई का लोगो सेना की टोपी पर लगा हुआ था और भारतीय टीम ने सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ऐसा किया था। भारतीय टीम का ऐसा करने पर पाकिस्तान टीम ने विरोध किया था।
अगर भारतीय टीम ऐसा कुछ भी करती है तो वह पहले आईसीसी से अनुमति लेती है क्योंकि इसका भी एक कोड तय है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान की तरफ ने ऐसा कुछ भी करने के लिए उनसे अनुमति नहीं मांगी है। जब भारतीय टीम ने मार्च में आर्मी कैप पहननी थी तो बीसीसीआई ने पहले आईसीसी से अनुमति मांगी थी। विश्व कप में भारतीय टीम पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी जिसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दस्तानों में पैरा मिलिट्री का लोगो लगाया था। आईसीसी ने इसे भी हटाने की अपील बीसीसीआई से की है। 

शतक पर कुछ अलग कर सकते हैं- पीसीबी चेयरमैन

इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने टीम को उत्तेजना से बचने की सीख दी है। एहसान नमी ने कहा, हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जैसा कि दूसरी टीम ने किया हो। हालांकि मनी ने कहा कि शतक लगाने के बाद वह अलग तरीके से जश्न मनाते हुए दिखार्ई दे सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी मिस बाह उल हक ने 2016 में लॉड्र्स टेस्ट में पुशअप्स शतक लगाने के बाद किए थे। उस समय उन्होंने ऐसा सेना के प्रति सम्मान जताने के लिए उन्होंने किया था। 

उफान पर होगा मैच को लेकर रोमांच 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद यह पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में होगा। क्रिकेट फैन्स में इस मैच को लेकर उत्साह और रोमांच चरम सीमा पर है। इस हमले के बाद से विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की मांग हर जगह से हो रही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 
Advertisement
Next Article