इमरान खान ने जनरल बाजवा को बर्खास्त करने का दावा करने वाली खबरों को किया खारिज
प्रधानमंत्री इमरान खान ने थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को हटाने का दावा करने वाली खबरों को खारिज कर दिया है।
11:58 PM Apr 09, 2022 IST | Shera Rajput
प्रधानमंत्री इमरान खान ने थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को हटाने का दावा करने वाली खबरों को खारिज कर दिया है।
Advertisement
जियोन्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम इमरान खान ने वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रक्षा विभाग में बदलाव करने की उनकी कोई योजना नहीं है।
पीएम ने पत्रकारों से कहा, ‘सेना प्रमुख को बर्खास्त करने की न तो कोई बात हुई और न ही इस पर कोई चर्चा हुई। मैं अपना काम कानून के अनुसार और संविधान के अनुरूप करूंगा।’
समा टीवी की खबर के मुताबिक इमरान खान ने संघीय कैबिनेट की आपात बैठक की है।
विज्ञान मंत्री शिबली फराज ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में एक सरप्राइज पर चर्चा की गई, यह कहते हुए कि प्रधानमंत्री किसी भी समय संसद में जा सकते हैं।
संघीय मंत्री ने यह भी कहा कि कैबिनेट ने सामूहिक इस्तीफे पर चर्चा नहीं की।
बैठक में कई अहम फैसलों की उम्मीद थी जो देश में मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे।
संघीय मंत्री पेवेज खट्टक, असद उमर, शिरीन मजारी और अन्य लोग बैठक के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जो रात नौ बजे के बाद शुरू हुई।
Advertisement