Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इमरान भारत से बातचीत को तैयार, बोले - 'हिन्दुस्तानी मीडिया ने मुझे विलेन बनाया'

NULL

02:07 PM Jul 27, 2018 IST | Desk Team

NULL

पाकिस्तान चुनाव के नतीजे में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने आज  कहा कि वह देश के लिए किए गए सारे वादे निभाएंगे। उन्होंने इस चुनाव को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि मैं बॉलीवुड विलेन नहीं जैसा भारतीय मीडिया ने दिखाया। मैं भारत से अच्छे रिश्ते चाहता हूं। इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने नया पाकिस्तान कैसा होगा इसका खांका खींचा। इमरान खान ने फॉरेन पॉलिसी पर भी अपनी बात रखी और पड़ोसी देशों से बेहतर रिश्ते की बात कही। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की मीडिया ने मुझे विलेन बनाया। इमरान ने कहा कि क्रिकेट की वजह से मैं भारत को अच्छी तरह समझता हूं। भारत के साथ रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है।

भारत एक कदम बढ़ेगा तो हम दो कदम बढ़ेंगे

इमरान खान ने कहा कि अगर भारत एक कदम बढ़ेगा तो हम दो कदम बढ़ेंगे। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यापार का फायदा दोनों देशों को होगा। कश्मीर के मसले पर उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग पिछले 30 साल से ह्यूमन राइट वॉयलेशन के शिकार हैं। कश्मीर के लोगों ने 30 सालों तक संघर्ष झेला है। सेना से किसी समस्या का हल नहीं होगा।

कश्मीर का मसला बातचीत से सुलझाना होगा। इमरान ने कहा कि अब तक दोनों देशों के बीच एकतरफा रिश्ता रहा है। हर बात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने की प्रवृत्ति बदलनी होगी। दोनों देशों की सरकारों को एक टेबल पर एक साथ बैठ कर बातचीत करना होगा जिससे समस्या का हल निकले।

 

इमरान खान ने कहा कि चीन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। चीन से हम सीखना चाहते हैं कि गरीबी कैसे दूर करनी है। उन्होंने कहा कि हम डेलिगेशन भेजेंगे। उन्होंने कहा कि करप्शन पर एक्शन चीन से सीखेंगे. अफगानिस्तान दूसरा पड़ोसी है। ईरान के लोगों ने इस दुनिया में सबसे ज्यादा तकलीफ उठाई है। हम वहां अमन चाहते हैं। अफगानिस्तान में अमन होगा तो पाकिस्तान में भी अमन होगा। अमेरिका के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। हम बैंलेंस रिश्ता चाहते हैं। ईरान से अपने तालुकात बेहतर करेंगे, सऊदी अरब से रिश्ते बेहतर करेंगे, मिडिल ईस्ट में शांति आए यही कोशिश होगी। हम पूरी दुनिया में अमन चाहते हैं।

पाकिस्तान को संबोधित करते हुए इमरान खान की कुछ खास बातें

Advertisement
Advertisement
Next Article