Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Imtiaz Ali ने Jab We Met 2 पर किया बड़ा खुलासा, कहा 'मुझसे किसी ने नहीं पूछा...

11:42 AM Oct 03, 2023 IST | Kajal Jha

काफी दिनों से खबरें आ रही थी कि इम्तेयाज़ अली की क्लासिक कल्ट फिल्म 'जबवी मेट ' का सीक्वल आने वाला है। जिसके बाद हिंदी सिनेमा लवर्स की एक्सकिटमेंट आसमान छू रही थी। लोग शाहिद और करीना की जोड़ी को फिर से एक बार परदे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे थे। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि जब वी मेट का इस जनरेशन पर क्या असर है। तभी फिल्म रिलीज़ के आज 16 साल बाद भी काफी relatable बना हुआ है। इतने दिनों से लग रही अटकलों के बाद अब फाइनली फिल्म के डायरेक्टर इम्तिआज़ अली का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने फिल्म को ले कर आ रही अटकलों पर अपना रिएक्शन दिया है ,और फिल्म के बारे में बताया।

Advertisement

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब इम्तिआज़ से जब वी मेट 2 पर updates मांगे गए तो उस पर इम्तिआज़ ने कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं हो रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे पास जब वी मेट 2 के लिए अभी तक कोई कहानी नहीं है। मैंने इस फिल्म के बारे में रिपोर्ट्स और आर्टिकल्स सुने और देखें हैं। उन्हें पब्लिश करने से पहले किसी ने मुझसे नहीं पूछा, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। लेकिन देखते हैं क्या होता है।"

इससे पहले जब एक बार ट्विटर पर शाहिद कपूर से एक फैन बॉय ने इंटरैक्ट करते हुए कहा, 'मैंने देखा है कि आप और इम्तियाज अली हाल ही में काफी बातचीत कर रहे हैं! क्या किसी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, "स्मार्ट बॉय"। जिसके बाद लोग जब वे मेट के सीक्वल की अटकलें लगाने लगे।

आपको बता दें कि इम्तिआज़ की फिल्म चमकीला जल्दी ही सिनेमागारों में आने वाली है। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टार्रर ये फिल्म इम्तिआज़ के लिए काफी अलग एक्सपीरियंस रहा है, उन्होंने इंटरव्यू में फिल्म चमकीला के बारें में बात करते हुए कहा,“फिल्म बहुत जल्द ही आने वाली है। मुझे उम्मीद है कि जब दर्शक इसे देखेंगे तो उन्हें यह पसंद आएगा। एक फिल्म निर्माता के रूप में चमकीला की शूटिंग करना एक बहुत ही अलग अनुभव रहा। इस फिल्म को बनाते समय मैंने बहुत कुछ नया सीखा। यही वजह है कि इस फिल्म की शूटिंग के टाइम मै हर टाइम बिलकुल फ्रेश महसूस करता था और मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसे देखने के बाद इसका गवाह बनेंगे।''

Advertisement
Next Article