For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

2024 में इन लोगों ने किया देश में सबसे अधिक दान

07:24 AM Oct 31, 2024 IST | Aastha Paswan
2024 में इन लोगों ने किया देश में सबसे अधिक दान

इस साल सबसे ज्यादा दान शिव नदार और उनकी फैमिली ने 2,042 करोड़ का किया है.

दूसरे नंबर पर अजीम प्रेमजी और उनका परिवार आता है, कुल दान 1,774 करोड़ रहा.

दानवीरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं मुकेश अंबानी, कुल दान 376 करोड़ रहा है.

लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं कुमार मंगलम बिड़ला जिन्होंने 287 करोड़ का दान किया.

285 करोड़ रुपये दान देकर पांचवें पायदान पर गौतम अडानी का नाम आता है.

बजाज फैमिली ने भी 264 करोड़ का दान किया और लिस्ट में 6वां स्थान प्राप्त किया.

वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल ने भी 241 करोड़ दान देकर 7वां स्थान प्राप्त किया है.

दानवीरों की सूची में आठवें पायदान पर हैं नंदन नीलेकणी जिन्होंने 189 करोड़ दान किए हैं.

साइरस एस और अदार पूनावाला 179 करोड़ दान देकर लिस्ट में 9वें पायदान पर हैं.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×