For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आगरा में सुहागरात पर लुटेरी दुल्हन का धोखा, गहने-नकदी लेकर फरार

नशीला दूध पिलाकर दुल्हन ने लूटा परिवार, पुलिस में मामला दर्ज

04:22 AM May 15, 2025 IST | Aishwarya Raj

नशीला दूध पिलाकर दुल्हन ने लूटा परिवार, पुलिस में मामला दर्ज

आगरा में सुहागरात पर लुटेरी दुल्हन का धोखा  गहने नकदी लेकर फरार

आगरा के सीतानगर में सुहागरात पर लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिवार को नशीला दूध पिलाकर बेहोश किया और गहने व नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने शादी के बिचौलिये समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

आगरा के सीतानगर में सुहागरात के दिन एक लुटेरी दुल्हन गहने और करीब 1.30 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गई। घटना तब हुई जब दुल्हन ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार को नशीला पदार्थ मिलाकर दूध पिलाया। रातभर सभी बेहोश रहे और सुबह होश में आने पर जब घरवालों ने देखा तो न केवल दुल्हन गायब थी, बल्कि घर की अलमारी से गहने, शादी में मिले शगुन और नकदी भी साफ हो चुकी थी। पीड़ित परिवार ने इस धोखाधड़ी के लिए शादी तय कराने वाले बिचौलिये सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। घटना 4 मई को नगला पदी के मंदिर में हुई शादी के बाद की है, जहां रात को दुल्हन विदाई लेकर घर आई थी और दो दिन बाद ही परिवार को लूटकर फरार हो गई।

नशीला दूध पिलाकर दुल्हन ने लूटा परिवार, पुलिस में मामला दर्ज

शादी कराने वाले वकील ने रची थी पूरी साजिश

सीतानगर निवासी कुसुमा देवी ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे के लिए लड़की की तलाश कर रही थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात जयप्रकाश नाम के व्यक्ति से हुई, जो खुद को वकील बताता था और बेटे की दुकान पर अक्सर आता-जाता था। 1 मई को जयप्रकाश ने शादी की बात चलाई और कहा कि वह ट्रांस यमुना फेज-2 में रहता है। उसने दावा किया कि उसे एक उपयुक्त लड़की मिली है, पर उसका परिवार गरीब है, इसलिए शादी का पूरा खर्च दूल्हे वालों को उठाना पड़ेगा। कुसुमा ने 40 हजार रुपये जयप्रकाश को दे दिए। 4 मई को जयप्रकाश ने दोपहर में फोन कर बताया कि लड़की और उसके कथित परिजन आ चुके हैं, तुरंत दयालबाग पहुंचें और आज ही शादी करवा लें। वहां पहुंचने पर जयप्रकाश ने 80 हजार रुपये और ले लिए।

महज दो दिन बाद की धोखाधड़ी

नगला पदी के महादेव मंदिर में धूमधाम से शादी की गई और उसी रात दुल्हन की विदाई भी हो गई। 6 मई को कंगन की रस्म पूरी हुई और फिर दुल्हन ने रात में केसर वाला दूध पति को और फिर पूरे परिवार को पिलाया। दूध में नींद की गोलियां मिली थीं, जिससे सभी बेहोश हो गए।सुबह जब होश आया तो दुल्हन गायब थी। घर की अलमारी से 1.30 लाख रुपये और जेवरात भी नदारद थे। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला कि युवती को लेने के लिए छह लोग घर के बाहर आए थे और उसी के साथ फरार हो गए।

Wedding Looks: समर शादी सीजन के लिए परफेक्ट हैं Wamiqa Gabbi के ये 5 लुक्स

फर्जी निकले दुल्हन के रिश्तेदार

दुल्हन के साथ आए कथित मामा-मामी, बुआ और फूफा भी फर्जी निकले। जब लड़की के मामा से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह जयप्रकाश के कहने पर 10 हजार रुपये के लालच में ‘मामा’ बनकर गया था, लेकिन शादी के बाद उसे सिर्फ 500 रुपये मिले। इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और कई लोग अब ऐसी त्वरित शादियों को लेकर सतर्कता बरतने की बात कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×