W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अखिलेश के गढ़ में शाह ने उन्हें ललकारा और योगी सरकार की तारीफ की

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस आजमगढ़ को दुनियाभर में सपा के शासनकाल के दौरान ‘कट्टरवादी सोच और आतंकवाद की पनाहगाह’ के रूप में जाना जाता था, उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम हो रहा है।

11:48 PM Nov 13, 2021 IST | Shera Rajput

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस आजमगढ़ को दुनियाभर में सपा के शासनकाल के दौरान ‘कट्टरवादी सोच और आतंकवाद की पनाहगाह’ के रूप में जाना जाता था, उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम हो रहा है।

अखिलेश के गढ़ में शाह ने उन्हें ललकारा और योगी सरकार की तारीफ की
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस आजमगढ़ को दुनियाभर में सपा के शासनकाल के दौरान ‘कट्टरवादी सोच और आतंकवाद की पनाहगाह’ के रूप में जाना जाता था, उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम हो रहा है।
आजमगढ़ को देश-विरोधी गतिविधियों का अड्डा बनाकर रखा गया था – शाह
उन्होंने कहा कि ये शुरूआत है परिवर्तन की, जिस आजमगढ़ को देश-विरोधी गतिविधियों का अड्डा बनाकर रखा गया था, अब उस आजमगढ़़ से युवा शिक्षित होकर देश में अपना नाम रोशन करेंगे और रोजगार मिलेगा।
आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास और विकास योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले शाह ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
CM योगी ने नये राज्य विश्वविद्यालय का नाम का महाराजा सुहेलदेव के नाम पर करने का किया ऐलान
अखिलेश यादव आजमगढ़ से ही लोकसभा सदस्य हैं। शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यहां खुलने वाले राज्य विश्वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखने के लिये कहा। शाह का भाषण खत्म होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस नये राज्य विश्वविद्यालय का नाम का महाराजा सुहेलदेव के नाम पर करने का एलान कर दिया।
शाह ने कहा, ”उत्तर प्रदेश की भूमि पर परदेशी आक्रांताओं को खदेड़ने का काम महाराजा सुहेलदेव जी ने किया था। अगर इस विश्वविद्यालय का नाम हम उनके (सुहेलदेव) नाम पर रखते हैं तो यह लोगों के लिये बहुत बड़ा संदेश होगा। मुझे विश्वास हैं कि मुख्यमंत्री योगी उस जमाने में आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़कर इस देश की भूमि को आंक्राताओं से बचाने का काम करने वाले महाराज सुहेलदेव जी के नाम से यह विश्वविद्यालय चलायेंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी एक जैम लाये ताकि भ्रष्टाचार विहीन खरीदी हो सके – शाह 
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक जैम (जे ए एम पोर्टल) लाये हैं, ताकि भ्रष्टाचार विहीन खरीदी हो सके, उसमें जे का मतलब है जनधन बैंक एकाउंट, ए का मतलब है आधार कार्ड और एम का मतलब है हर आदमी को मोबाइल।
उन्होंने सपा पर व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘गुजरात में जब इस बारे में मैंने बोला तो एक समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता बोले,‘ हम भी जैम लाये हैं।’ मैंने पता कराया कि इनका जैम क्या है, तो पता चला समाजवादी जैम का मतलब है– जे से जिन्ना, ए से आजम खान और एम से मुख्तार अंसारी। अब आप बताइये आपको भाजपा का जैम चाहिये या समाजवादी पार्टी का।’’
अखिलेश को जिन्ना बहुत महान दिखने लगे – शाह
शाह ने कहा कि ये लोग उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकते, उनका काम समाज को जात-पांत में बांटना, दंगे कराना, तुष्टीकरण करना और वोट बैंक की राजनीति को आगे बढाना है। उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव आया है, अखिलेश को जिन्ना बहुत महान दिखने लगे हैं।
उन्होंने पूछा, ‘‘किसी को जिन्ना में महान व्यक्ति की बात नजर आती है। चुनावी मौसम आया है तो अखिलेश जी को वह याद आ रहे हैं। लेकिन मैं अखिलेश को एक बात कहता हूं कि मैं योगी सरकार को एक सर्टिफिकेट देकर जाना चाहता हूं कि उन्होंने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया दोनों से मुक्त कर दिया है।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2017 में घोषणापत्र में उनकी पार्टी ने राज्य में दस नये विश्वविद्यालय बनाने की बात कही थी और आज 10 विश्वविद्यालय बनाने का काम पूरा हो गया है । शाह ने कहा, ‘‘ हमने 40 मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था अब मोदी जी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और हमने 40 मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा भी पूरा कर दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ढेर सारा परिवर्तन किया है। यहां पहले जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण का राज चलता था । सबको न्याय नहीं मिलता था आज योगी जी ने यहां पर जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण पर पूर्ण विराम लगा दिया है।’’
शाह ने कहा,‘‘ 2017 के पहले उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था थी, आज वह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।’’
प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति दिलाने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया – शाह
उन्होंने कहा,‘‘ उत्तर प्रदेश में जो सबसे बड़ा काम हुआ है, तो वह प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति दिलाने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। आजमगढ़ इसका उदाहरण है। कैराना से लोग पलायन कर रहे थे। बच्चियों की उच्च शिक्षा नहीं हो पाती थी। आज मैं गर्व के साथ कहता हूं कि माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गये हैं। यहां माफिया का राज नहीं, कानून का राज है। हजारों एकड़ सरकारी भूमि माफिया हजम करके बैठ गये थे। योगी जी ने कठोरता के साथ इसको खाली कराया और उस भूमि को विकास के कार्यो में लगाने का काम किया है।’’
उन्होंने कहा कि पहले मच्छरों का शासन था, गोरखपुर और पूर्वांचल में, दिमागी बुखार से बच्चे मर जाते थे। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी के स्वच्छता के अभियान को योगी आदित्यनाथ ने जमीन पर उतारा और स्वच्छता अभियान के कारण मच्छर मुक्त पूर्वांचल बनाने का काम किया। और जिस प्रकार का शासन चला माफिया उत्तर प्रदेश के बाहर अपने घर ढूंढने लगे हैं। वह भी उत्तर प्रदेश से पलायन कर गये हैं।’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा ,‘‘ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ताना कसते थे कि मंदिर वहीं बनायेंगे मगर तिथि नहीं बतायेंगे। आज मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि नरेंद्र मोदी को आपने दोबारा प्रधानमंत्री बनाया है और अयोध्या की उसी भूमि पर भव्य रामलला के मंदिर का शिलान्यास हुआ और देखते देखते वहां पर भव्य राम मंदिर बनेगा जिसकी ध्वजा आसमान के साथ बात करेगी।’’
CM योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ रखने की ओर भी किया इशारा 
शाह ने लोगों से आजमगढ की एक-एक विधानसभा सीट पर भाजपा को जिताने की अपील की।
कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ रखने की ओर भी इशारा किया।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×