Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Arbaaz Khan की Pre Birthday Party में Baby Bump Flaunt करती दिखीं पत्नी Sshura, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल!

12:03 PM Aug 04, 2025 IST | Yashika Jandwani

बीता दिन खान परिवार के लिए बेहद ही खास रहा। बता दें, 3 अगस्त सलमान खान की बहन अर्पिता खान का जन्मदिन बड़े ही शानदार तरीके से मनाया गया। इस दौरान खास बात ये रही है अर्पिता के साथ-साथ अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) का भी प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। आज यानी 4 अगस्त अरबाज 58 साल के हो गए है। इस डबल सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए मुंबई में देर रात एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। लेकिन पार्टी में सबसे ज्यादा अरबाज खान और उनकी प्रेग्नेंट पत्नी शूरा खान (Sshura Khan) चर्चा में रहे।

Sshura Khan Baby Bump

दरअसल, पिछले कुछ समय से शूरा (Sshura Khan) की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन कपल की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया था। शूरा कैमरे के सामने हमेशा अपने बेबी बंप को छिपाने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन अब जब उनका बेबी बंप साफ नजर आने लगा है, तो उन्होंने भी खुलकर इसे फ्लॉन्ट करना शुरू कर दिया है।

Advertisement

शूरा खान का ऑउटफिट

पार्टी में शूरा (Sshura Khan) ब्लैक पैंट और ब्लैक ब्लेजर पहनकर पहुंचीं, जिसमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था। वो बेहद एलिगेंट और कॉन्फिडेंट दिखीं। वहीं अरबाज (Arbaaz Khan) ने डेनिम ऑन डेनिम लुक कैरी किया और पत्नी के साथ कैमरे के सामने पोज़ दिए। दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे, लेकिन अरबाज के लुक के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा छिड़ गई, जो है अरबाज का बढ़ा हुआ वजन।

अरबाज का बढ़ा वजन

सोशल मीडिया यूज़र्स ने अरबाज (Arbaaz Khan)  के बढ़ें हुए वजन का जमकर मज़ाक उड़ाया। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे अरबाज ही प्रेग्नेंट हों। एक यूज़र ने लिखा, "वैसे इन दोनों में से प्रेग्नेंट कौन है?" तो वहीं दूसरे ने कहा, "मुझे तो अरबाज ही प्रेग्नेंट लग रहे हैं।" ये बातें यहीं नहीं रुकीं, कुछ यूज़र्स ने उनकी उम्र को लेकर भी ट्रोलिंग शुरू कर दी।

यूजर्स ने किया रियेक्ट

एक ने लिखा, "अरबाज 58 साल के हैं, बच्चा कहेगा ये मेरे डैड हैं या दादाजी?" दूसरे ने कहा, "एक भाई शादी ही नहीं कर रहा और दूसरे के बच्चे ही बच्चे!" किसी ने लिखा, "आजकल लोग दादा बनने की उम्र में पापा बन रहे हैं।" कुछ यूज़र्स ने तो यह तक कहा कि 50-60 की उम्र में शादी करना और बच्चे पैदा करना ‘ठरकी’ पन है। हालांकि, इस तरह की ट्रोलिंग के बीच कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अरबाज और शूरा के रिश्ते की इज्जत की और उन्हें नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाई दी।

कब हुई थी कपल की शादी

बात करें अरबाज (Arbaaz Khan) और शूरा (Sshura Khan)  की शादी की, तो दोनों ने 24 दिसंबर 2023 को निकाह किया था। ये निकाह बहुत ही प्राइवेट तरीके से अर्पिता खान के घर की छत पर हुआ था। सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही इस फंक्शन का हिस्सा बने थे। उनकी शादी की फोटोज़ जब सामने आई थीं तो लोगों को तब भी काफी बड़ा सरप्राइज मिला, क्योंकि बहुत कम लोगों को इस रिश्ते के बारे में पता था।

शादी के बाद जब उनकी उम्र का अंतर सामने आया कि अरबाज शूरा से पूरे 23 साल बड़े हैं तब भी सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं। लेकिन अब जब दोनों पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, तो एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। हालांकि इन सब ट्रोलिंग के बीच, ये बात साफ है कि दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं और आने वाले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: War 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही Hrithik Roshan-Junior NTR की फिल्म पर मंडराया खतरा?

Advertisement
Next Article