For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागपत में अचानक खूनी खेल में बदली ताश की महफिल, ग्राम प्रधान की गोली मारकर ली जान

प्रधान की हत्या से बागपत में दहशत का माहौल

01:12 AM May 15, 2025 IST | Shivangi Shandilya

प्रधान की हत्या से बागपत में दहशत का माहौल

बागपत में अचानक खूनी खेल में बदली ताश की महफिल  ग्राम प्रधान की गोली मारकर ली जान

उत्तर प्रदेश के बागपत में ताश खेलते समय ग्राम प्रधान धर्मेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने धमकी दी कि प्रधानी उनकी होगी। पुलिस ने गांव को सुरक्षा घेरे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चुनावी रंजिश का शक जताया जा रहा है।

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिरसली गांव स क हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां अचानक एक सामान्य ताश की महफिल अचानक खूनी वारदात में बदल गई. दरअसल, गांव के वर्तमान प्रधान धर्मेंद्र पर कुछ हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट क अनुसार, हमले में गंभीर रूप से घायल हुए धर्मेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस वारदात में विनोद नामक एक और ग्रामीण को भी गोली लगी है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाया घटना का हाल

घटना के चश्मदीद धर्मवीर ने बताया कि प्रधान धर्मेंद्र टैंपो स्टैंड पर अपने कुछ साथियों के साथ ताश खेल रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और बेहद नज़दीक से उन पर गोलियां चला दीं. धर्मेंद्र को सिर और सीने में कई गोलियां लगीं और वह मौके पर ही गिर पड़े.

हमलावरों की धमकी से दहशत का माहौल

हमलावरों ने गांव में दहशत फैलाते हुए चिल्लाकर कहा, “अब प्रधानी हमारी चलेगी, जो भी सामने आएगा, मारा जाएगा.” गोलियों की आवाज सुनकर गांव की गलियों में भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

लखनऊ में बड़ा हादसा, प्राइवेट डबल डेकर बस में आग लगने से 5 यात्रियों की मौत

पुरानी रंजिश का शक

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस हमले के पीछे चुनावी रंजिश हो सकती है. धर्मेंद्र मौजूदा प्रधान थे और पूर्व प्रधान भूपेंद्र के करीबी माने जाते थे, जिनकी कुछ समय पहले हत्या हुई थी. यह हमला उसी विवाद का अगला कदम बताया जा रहा है.

हमलावर की पहचान और जांच शुरू

गवाहों के मुताबिक, हमलावरों में से एक की पहचान सतेंद्र नामक बदमाश के बेटे के रूप में हुई है, जबकि दूसरा हमलावर अभी अज्ञात है. घटना के बाद पुलिस ने गांव को घेर लिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक विशेष जांच टीम बनाई गई है जो जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की सच्चाई सामने लाएगी.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×