देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Auto Driver Spat On Woman: तेज रफ्तार गाड़ी चले रहे व्यक्ति द्वारा जब सड़क पर पड़ा गंदा पानी या कीचड़ के छींटे हम पर पड़ जाते हैं तो ये बहुत ही गंदा लगता है। लेकिन कई लोग तो ऐसे होते हैं तो जानते हैं कि सड़क के किनारे (Auto Driver Spat On Woman) कोई व्यक्ति चल रहा है फिर भी उसपर पान या गुटका थुक देते हैं। अब ऐसे ही एक ऑटो वाले द्वारा की गई हरकत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
जहां ऑटो वाले ने चलते ऑटो से बाहर की तरफ पान थूका जो एक महिला की सफेद शर्ट पर जाकर गिरा। अब ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया (Auto Driver Spat On Woman) पर आई लोगों का भी गुस्सा फूट आया और उन्होंने ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही।
बेंगलुरु में एक महिला ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ट्वीट कर आरोप लगाया कि वह इंदिरानगर में घूम रही थी, तब एक ऑटो वाले ने उसपर आकर थूक दिया। परिशी (Auto Driver Spat On Woman) नाम की इस एक्स यूजर ने ट्वीट किया, ''इंदिरानगर में घूमते समय, एक ऑटो चालक ने मुझ पर थूका (Auto Driver Spat On Woman) और यह उस दिन हुआ जब मैंने सफेद शर्ट पहनी थी''। महिला ने ट्वीट के साथ अपनी सफेद रंग की शर्ट की भी तस्वीर साझा की थी जिसमें थूक के निशान भी साफ देखें जा सकते हैं।
While walking around Indiranagar, an auto driver spat on me, and it happened to be the day I wore a white shirt pic.twitter.com/34WM8P8S4S
— Parishi (@parishi_twts) June 3, 2024
ये पोस्ट @parishi_twts ने शेयर किया है।
ट्वीट को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या आपने उनकी नंबर प्लेट को देखा, अगर हां तो उनकी कंप्लेन पुलिस में कर दीजिए। वहीं, अन्य ने अपने साथ हुए किस्से को याद करते हुए बताया कि एक बार वह बाइक चला रहा था तभी एक बस ड्राइवर (Auto Driver Spat On Woman) ने उसपर थूक दिया था, यह बहुत घिनौना था। जबकि कई यूजर्स ने इसका मजाक करते हुए लिखा कि अब आपकी शर्ट पर नया प्रिंट आ गया है।