Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भूल भुलैया 2 में भूतनी बन सबको डरने को कियारा है तैयार, विद्या बालन से तुलना करने पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड में यूँ तो कॉमेडी फिल्मे आज भी बनती ही है लेकिन एक दौर था जब बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म में असल में हंसी के ठहाको का एक रोलर कोस्टर चल निकलता था। कॉमेडी के साथ हॉरर का डोज़ भी कई फिल्मकार दे चुके है। लेकिन डर के साथ हँसाने में सफल हुए सिर्फ कुछ। ऐसी ही फिल्मो में शामिल है अपनी भूल भुलैया।

01:57 PM May 05, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में यूँ तो कॉमेडी फिल्मे आज भी बनती ही है लेकिन एक दौर था जब बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म में असल में हंसी के ठहाको का एक रोलर कोस्टर चल निकलता था। कॉमेडी के साथ हॉरर का डोज़ भी कई फिल्मकार दे चुके है। लेकिन डर के साथ हँसाने में सफल हुए सिर्फ कुछ। ऐसी ही फिल्मो में शामिल है अपनी भूल भुलैया।

बॉलीवुड में यूँ तो कॉमेडी फिल्मे आज भी बनती ही है लेकिन एक दौर था जब बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म में असल में हंसी के ठहाको का एक रोलर कोस्टर चल निकलता था। कॉमेडी के साथ हॉरर का डोज़ भी कई फिल्मकार दे चुके है। लेकिन डर के साथ हँसाने में सफल हुए सिर्फ कुछ। 
Advertisement
ऐसी ही फिल्मो में शामिल है अपनी भूल भुलैया। अक्षय कुमार की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को कोई कैसे भूल सकता है। फिल्म में वो सब कुछ था जिसे देखने दर्शक थिएटर में जाते है। डर, ड्रामा, सस्पेंस और बहोत सारे  हंसी के हसगुल्ले। फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे । 
भूल भुलैया की सफलता के बाद अब इसका सेक़ुअल भी आ गया है। इस फिल्म में आपको तांत्रिक बने नज़र आएंगे कार्तिक आर्यन जो खूबसूरत कियारा आडवाणी के अंदर घुसी चुड़ैल मंजुलिका को करेंगे भस्म।  जी हाँ , फिल्म में इस बार अक्षय और विद्या बालन की जगह कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नज़र आने वाली है। 
 फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक रिलीज़ हो चूका है। अब तक तो दर्शको ने ट्रेलर और गाने पर प्यार ही लुटाया है और इंतज़ार है फिल्म के रिलीज़ होने का तभी तो पता चलेगा की दर्शको की उम्मीदों पर कितना खरी उतरेगी ये फिल्म। फिल्म में कियारा की अंदर मंजुलिका नाम की भूतनी प्रवेश कर लेती है और उसके बाद खुलते है ठहाको के बड़े बड़े संदूक। वही मंजुलिका जो इससे पहले विद्या बालन के शरीर में भी घुस कर दर्शको को हंसी के रोलर कोस्टर पर हिंडोले खिला चुकी है।
 कियारा का विद्या बालन की जगह काम करना दर्शको को कितना भायेगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।  लेकिन अब कियारा ने ये साफ़ कर दिया है की वह किसी की तरह बनने की कोशिश नहीं कर रही है इस फिल्म में। कियारा ने ये साफ़ कह दिया की वह किसी के पहने हुए जूतों में पैर डालने की कोशिश नहीं कर रही है।  उन्होंने अपना काम किया है और वह बस उसे ही मेहनत से करना जानती है। 
भूल भुलैया 2 के बारे में बात करते हुए कियारा ने बताया ” फिल्म की स्टोरी बिलकुल नई है हमने बस पहली फिल्म की छाप इस फिल्म में रखी है जैसे की मंजुलिका का नाम।  ये कोई psychological  थ्रिलर नहीं है बल्कि एक हॉरर कॉमेडी है जिसमे ब्लैक मैजिक के बारे में बातें की गयी है। 
फिल्म के पहले पार्ट में विद्या बालन के ज़बरदस्त काम को लेकर कियारा क्या प्रेशर फील करती है उस पर एक्ट्रेस ने बताया “ये फिल्म पहली फिल्म का रीमेक नहीं है और न ही मैं वो किरदार कर रही हु जो पहले किया जा चूका है।  सब कुछ नया है सो ऐसा कुछ नहीं है “
कियारा ने आगे कहा ” मैं हमेशा से ऐसी फिल्म करना चाहती थी क्यूंकि मुझे लगता है इस तरह की फिल्मे एक फॅमिली इंटेर्टेन्मेंट होती है। “। आपको बता दे अभी तक फिल्म के ट्रेलर और टाइटल ट्रैक को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिला है अब देखना है की फिल्म को दर्शक कितना प्यार देते है।  
Advertisement
Next Article