For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में दिव्यांग और वृद्धजन घर बैठे कर सकेंगे मतदान, निर्वाचन आयोग देगी 'ई-वोटिंग' की सुविधा

प्रवासी नागरिकों के लिए बिहार में ई-वोटिंग की पहल…

12:11 PM Jun 18, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

प्रवासी नागरिकों के लिए बिहार में ई-वोटिंग की पहल…

बिहार में दिव्यांग और वृद्धजन घर बैठे कर सकेंगे मतदान  निर्वाचन आयोग देगी  ई वोटिंग  की सुविधा

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने ई-वोटिंग की सुविधा शुरू की है, जिससे दिव्यांगजन, वृद्धजन और प्रवासी नागरिक घर बैठे मतदान कर सकेंगे। यह पहल आगामी नगर पालिका आम उप निर्वाचन 2025 के लिए तैयार की गई है, जो मतदान को अधिक सुलभ और सुरक्षित बनाएगी।

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग आधुनिक तकनीक की ओर एक नया अध्याय लिख रहा है। मतदान अब ज्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और सुलभ होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ई-वोटिंग की यह पहल खासतौर पर दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और प्रवासी नागरिकों को ध्यान में रखकर की जा रही है, जिससे हर मतदाता का वोट आसानी से, सुरक्षित ढंग से और गरिमा के साथ दर्ज हो सके। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निकायों के आगामी नगर पालिका आम उप निर्वाचन 2025 के लिए इसके प्रयोग को लेकर तैयार है।

दिव्यांग और वृद्धजन के लिए चुनाव आयोग की पहल

राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि आयोग का सदैव यह प्रयास रहा है कि प्रत्येक मतदाता को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण और सुलभ मतदान प्रक्रिया उपलब्ध कराई जाए। इसी उद्देश्य से ई-वोटिंग का प्रयोग किया जा रहा है। जिन लोगों को बूथ में आने में कठिनाई होती थी, वैसे मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कई मतदाता शारीरिक कठिनाइयों के कारण बूथ पर नहीं आ सकते हैं। कई लोग भयभीत भी होते हैं। इसका कॉन्सेप्ट है, घर में रहकर मतदान। ई-वोटिंग के संबंध में दीपक प्रसाद ने कहा कि सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है और सुरक्षा से अपनी सहमति देनी होती है।

नगर पालिका चुनाव में डिजिटल सुरक्षा का वादा

सहमति देने के बाद उन लोगों का रजिस्ट्रेशन करते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान हमारे पास इलेक्टोरल रहते हैं। इसमें जो हमारे पास फोटोग्राफ हैं और अभी जो सेल्फी के माध्यम से आपके फोटोग्राफ लेते हैं, साथ में यह भी देखते हैं लाइव टेस्ट करके कि आप जीवित व्यक्ति हैं। उस फोटोग्राफ के इपिक के जो फोटोग्राफ हैं, उसे एआई-बेस्ड टेक्नोलॉजी से हम लोग मैच करते हैं।

उन्होंने बताया कि अगर इपिक में पुराने भी फोटोग्राफ हैं, 20-25 साल पहले के भी फोटोग्राफ हैं, तो एआई बेस्ड होने के कारण वह मैच हो जाता है। चुनाव आयोग में सब कुछ डिजिटल है। आज बूथ कैप्चरिंग तो छोड़ दीजिए। हालांकि, चर्चा कई होती हैं, लेकिन सभी में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है। काउंटिंग में भी पूरी पारदर्शी व्यवस्था की जाती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×