Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार: जमुई में पुलिस ने नक्सलियों के छिपाकर रखे 46 डेटोनेटर सहित अन्य सामान किए बरामद पटना

04:22 PM Jul 14, 2025 IST | Aishwarya Raj
बिहार : जमुई में पुलिस ने नक्सलियों के छिपाकर रखे 46 डेटोनेटर सहित अन्य सामान किए बरामद

बिहार के जमुई और पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमुई जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे 46 डेटोनेटर सहित अन्य सामान बरामद किए हैं, वहीं पूर्णिया में एक हथियार तस्कर को कई अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की विशेष टीम एवं जमुई जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जिले के चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचकटिया के जंगली एवं पहाड़ी इलाकों से 46 डेटोनेटर एवं नक्सल साहित्य के साथ अन्य सामान बरामद किए गए। पुलिस का दावा है कि ये डेटोनेटर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने यहां से नक्सली वर्दी, कई तरह के रसीद, हस्तलिखित एवं कंप्यूटर कृत दस्तावेज और फाइल भी बरामद किए हैं। इस संदर्भ में चिहरा थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इधर, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं पूर्णिया जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पूर्णिया जिला के हथियार तस्कर कुणाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस ने कई आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं।

हथियार तस्कर कुणाल को गिरफ्तार किया गया

पुलिस के मुताबिक, सुधांशु नगर के रहने वाले हथियार तस्कर कुणाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में उसने कई राज खोले हैं। उसकी निशानदेही पर एक सब्जी वाले दुकान से भी कई अवैध हथियार बरामद किए गए। इस संदर्भ में के हाट थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हथियार तस्कर आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से जर्मनी में निर्मित ब्रेटा पिस्तौल, एक एके-47 का रोटेटिंग बोल्ट, 32 बोर के 345 राउंड गोली, 8 एमएम के 40 राउंड गोली सहित करीब 440 राउंड गोली बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि हथियार तस्कर कुणाल कुमार पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। इसके विरुद्ध पूर्णिया, मुंगेर एवं पटना जिले के कई थानों में आर्म्स एक्ट के कुल पांच मामले दर्ज हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article