कनाडा में भारत समेत विभिन्न देशों के नागरिकों ने चीन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
शनिवार को आयोजित हुए है प्रदर्शन में कनाडा-हांग कांग लिंक, बांग्लादेश माइनॉरिटी राइट्स अलायंस, भारतीय, तिब्बती, वियतनामी और ताइवान के प्रवासी नागरिकों ने एकसाथ हिस्सा लिया।
10:51 AM Aug 02, 2020 IST | Desk Team
कनाडा के टोरंटो में चीन के खिलाफ विभिन्न देशों के प्रवासी नागरिकों द्वारा विरोधी प्रदर्शन का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित हुए है प्रदर्शन में कनाडा-हांग कांग लिंक, बांग्लादेश माइनॉरिटी राइट्स अलायंस, भारतीय, तिब्बती, वियतनामी और ताइवान के प्रवासी नागरिकों ने एकसाथ हिस्सा लिया।
Advertisement
गौरतलब है कि हांगकांग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की विश्वभर में निंदा हो रही है। चीन की आक्रामक नीतियों को लेकर कई देश चीन के खिलाफ खड़े हुए है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार चीन को लेकर अमेरिका पूरी तरह से सख्त है।
Advertisement