For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dalal Street में लोगों की मौज, Sensex-Nifty में आया बड़ा उछाल, हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

05:51 PM Jul 08, 2025 IST | Amit Kumar
dalal street में लोगों की मौज  sensex nifty में आया बड़ा उछाल  हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार
शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान के साथ बंद हुआ. Sensex-Nifty दोनों में हल्की बढ़त देखने को मिली, हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव बना रहा. वहीं कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 270.01 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 83,712.51 पर बंद हुआ.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं, एनएसई निफ्टी 61.20 अंक या 0.24% की बढ़त के साथ 25,522.50 के स्तर पर बंद हुआ.जहां लार्जकैप शेयरों में तेजी रही, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने बाजार का साथ नहीं दिया. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 100.30 अंक या 0.17% गिरकर 59,415.45 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 54.95 अंक या 0.29% टूटकर 18,895.20 पर आ गया.

सेक्टोरल प्रदर्शन: आईटी- एनर्जी सेक्टर आगे

बाजार में कुछ सेक्टर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि कुछ में गिरावट रही.

तेजी वाले सेक्टर:

  • आईटी
  • फाइनेंशियल सर्विसेज
  • रियल एस्टेट
  • एनर्जी
  • प्राइवेट बैंक
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर
  • कमोडिटी

दबाव में रहे सेक्टर:

  • ऑटोमोबाइल
  • पीएसयू बैंक
  • फार्मा
  • एफएमसीजी
  • मेटल
  • टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में बढ़त वाले शेयर (टॉप गेनर्स)

  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • जोमैटो (इटरनल)
  • एशियन पेंट्स
  • एनटीपीसी
  • बीईएल
  • अदाणी पोर्ट्स
  • पावर ग्रिड
  • इन्फोसिस
  • टेक महिंद्रा

घटने वाले शेयर (टॉप लूजर्स)

  • टाइटन
  • ट्रेंट
  • एक्सिस बैंक
  • मारुति सुजुकी
  • एचयूएल
  • सन फार्मा
  • एचसीएल टेक
  • टाटा स्टील

बाजार की धारणा और आगे की रणनीति

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार, बाजार की चाल सीमित दायरे में रही. इसका मुख्य कारण यह रहा कि निवेशक भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर ठोस प्रगति का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सौदे की पुष्टि नहीं होने से निवेशकों में असमंजस बना रहा और नई खरीदारी पर ब्रेक लग गया.

इसके अलावा, अमेरिका द्वारा प्रमुख साझेदार देशों पर 25% टैरिफ लगाने की समय सीमा बढ़ाने के निर्णय ने निवेशकों को और सतर्क कर दिया. अब बाजार की नजर वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के कॉर्पोरेट नतीजों और कंपनियों की मैनेजमेंट गाइडेंस पर है, जो आने वाले समय में बाजार की दिशा तय कर सकते हैं.

सकारात्मक शुरुआत

सुबह के कारोबार में बाजार की शुरुआत अच्छी रही थी. करीब 9:30 बजे, सेंसेक्स 91.57 अंक या 0.11% बढ़कर 83,534.07 पर था. वहीं निफ्टी 22.25 अंक या 0.09% की तेजी के साथ 25,483.55 पर कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें-Gold Rate Today: सोने-चांदी के भाव में बदलाव, जानें कितना महंगा हुआ सोना

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×