Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ENG vs IND: एजबेस्टन में इतिहास बदलने उतरेगी Team India, दो स्पिनर्स को मिल सकता है मौका

02:08 PM Jul 01, 2025 IST | Nishant Poonia
ENG vs IND

ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरने की तैयारी में है। कोच रयान टेन डेस्काटे ने संकेत दिए हैं कि कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी को मौका मिल सकता है। भारत का एजबेस्टन में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, ऐसे में यह मैच चुनौतीपूर्ण होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच गई है। लीड्स में पहला टेस्ट गंवाने के बाद अब टीम इंडिया बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में वापसी की तैयारी कर रही है। ये मुकाबला 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा। पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और दोनों पारियों में मिलाकर पांच शतक लगाए थे। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया, लेकिन इंग्लैंड ने इसे पांचवें दिन बड़ी आसानी से पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार शतक लगाकर मैच खत्म कर दिया।

प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव

पहले टेस्ट की हार के बाद अब टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव की सोच रही है। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डेस्काटे ने साफ संकेत दिए हैं कि इस बार टीम दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है। लीड्स टेस्ट में रविंद्र जडेजा अकेले स्पिनर थे, लेकिन अब कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर दोनों में से किसी को मौका मिल सकता है। कोच डेस्काटे ने कहा, “दो स्पिनरों को खिलाने की संभावना काफी मजबूत है। सवाल सिर्फ ये है कि कौन से दो स्पिनर खेलेंगे। तीनों स्पिनर अच्छा कर रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। ऐसे में हमें देखना होगा कि हमें एक ऑलराउंडर स्पिनर चाहिए या कोई स्पेशलिस्ट स्पिनर। साथ ही एक गेंदबाजी ऑलराउंडर तो टीम में होना ही चाहिए। इसलिए कई विकल्पों पर विचार हो रहा है।”

 

Advertisement
ENG vs IND

 

ENG vs IND: एजबेस्टन में पहली जीत की तलाश

भारत के लिए एजबेस्टन का मैदान अब तक खास अच्छा नहीं रहा है। यहां भारत ने 123 साल के टेस्ट इतिहास में सात मैच खेले हैं, लेकिन एक भी नहीं जीता। इनमें से छह मैचों में हार और एक मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद चुनौती भरा होगा।

गंभीर-गिल की जोड़ी पर नजरें

अब सभी की नजरें हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर हैं। दोनों के सामने सबसे बड़ी चुनौती एजबेस्टन के रिकॉर्ड को बदलने की है। शुभमन के पास अपनी कप्तानी में एजबेस्टन में जीत दर्ज कर इतिहास बनाने का मौका है। देखना होगा कि वो इस मौके को कैसे भुनाते हैं और क्या टीम इंडिया इस बार अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं। मौसम और पिच की स्थिति को देखते हुए अंतिम फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा कि दो स्पिनरों में कौन खेलेगा। अगर टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरती है तो यह इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए भी बड़ी परीक्षा होगी। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम एजबेस्टन में जीत का इंतजार खत्म करेगी।

Advertisement
Next Article