टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

फिल्मी अंदाज में गोहाना से दसवीं के छात्र का अपहरण

NULL

03:23 PM Feb 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

गोहाना : गोहाना में देर रात्री के दसवीं के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में किया गया। दो युवकों ने छात्र के मुंह पर कपड़ा रखा और उसे बेहोश कर वैन में ले गए। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गनीमत रही की छात्र पानीपत से किसी तरह अपह्रण करर्ताओं के चुंगल से बचने में कामयाब हुआ। मेन बाजार स्थित बाबा नागा मंदिर के पास रहने वाले ज्यंत पुत्र दिनेश दुरेजा को दो युवकों ने शाम को करीब छह बजे टयूशन से लौटते वक्ता उठा लिया। अपहरण कर्ताओं के चुंगल से निकलने में कामयाब रहे ज्यंत ने आप बीति सुनाते हुए बताया कि जब वो साईंस की टयूशन से लौट रहा था तो रभारी महौले के पास दो युवकों ने एकदम पकड़ लिया।

उसके मुंह पर एक कपड़ा रखा जिसके बाद वो बेहोश हो गया। ज्यंत को जब होश आया तो वो एक वैन में पड़ा था। ज्यंत ने देखा की वैन में कोई नही है। ज्यंत ने अपनी सूझबूझ से काम लिया और वैन से निकलने में कामयाब हो गया। ज्यंत काफी देर तक वहां से भागा और पानीपत के गांधी मंंडी स्थित गेट पर एक दुकादार से मदद मांगी। विक्की ऑटो पार्टस के दुकानदार ने ज्यंत की मदद की और पूरी घटना की जानकारी लेकर ज्यंत के घर फोन किया। फोन के बाद ज्यंत के परिजनों को पता चला की ज्यंत का अपह्रण हुआ है।

ज्यंत के चाचा के मनोज दुरेजा ने पानीपत स्थित श्रीराम स्वरूप चावला, संजीव कुमार व राजीव कुमार सम्पर्क कर ज्यंत के पास पहुंचने को कहा और इन लोगों ने ज्यंत को उक्त दुकान से लिया। ज्यंत के पिता दिनेश दुरेजा ने बताया कि घटना बहुत बड़ी है लेकिन देर रात समता चौक स्थित चौकी में वो लोग पहुंचे जहां से कोई कार्यवाही नही की गई। आज शनिवार को सिटी थाने में पूरी घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। दिनेश दुरेजा ने बताया कि जहां से ज्यंत को उठाया गया वो शहर के बीचों-बीच है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article