गाजियाबाद में भाजपा विधायक की मां के साथ लूट, कान काटकर कुंडल ले गए लुटेरे
गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। सबसे ज्यादा बुजुर्गो को निशाना बनाया जा रहा है।
11:19 AM Sep 13, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। सबसे ज्यादा बुजुर्गो को निशाना बनाया जा रहा है। बुलंदशहर के भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की मां 80 वर्षीय संतोष देवी के साथ गाजियाबाद के प्रताप विहार में कुंडल लूट की वारदात हो गई। वह सुबह सैर के लिए निकली थीं।
Advertisement
बदमाशों ने कटर से दोनों कानों को काटकर कुंडल लूट लिए
पुलिस के मुताबिक, घात लगाए बैठे बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने तमंचा तानकर कुंडल पर झपट्टा मारा। कुंडल जब कान से नहीं निकले तो बदमाशों ने कटर से दोनों कानों को काटकर कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। घटना शुक्रवार सुबह हुई।
संतोष देवी अपने छोटे बेटे जीतपाल के साथ गाजियाबाद के प्रताप विहार में रहती हैं। वह रोजाना की तरह घर से सुबह की सैर के लिए निकलती थीं। शुक्रवार सुबह घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनके कुंडल लूट लिए।
Advertisement
वह सुबह में क्यों घूम रही थी?
उनके बेटे जीतपाल ने बताया, हमने वारदात की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने उल्टे मेरी मां से ही सवाल शुरू कर दिया कि वह सुबह में क्यों घूम रही थी?
जीतपाल के मुताबिक, पुलिस ने दो दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की। बाद में जब विधायक ने एसएसपी से फोन पर बात की, तब रविवार को मामला दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक पुलिस टीम बदमाशों की तलाश नहीं कर पाई है। आए दिन हो रहीं लूटपाट की वारदातें गाजियाबाद में पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
Advertisement
Join Channel