For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरिद्वार में 212 लाभार्थियों ने कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकोशन (बूस्टर डोज) लगवायी

प्रेमनगर आश्रम मेें आयोजित कोविड -19 वैक्सीनेशन कैम्प में 212 पात्र लाभार्थियों को प्रीकोशन डोज (बूस्टर डोज) लगाई गयी।

05:04 PM Aug 01, 2022 IST | Ujjwal Jain

प्रेमनगर आश्रम मेें आयोजित कोविड -19 वैक्सीनेशन कैम्प में 212 पात्र लाभार्थियों को प्रीकोशन डोज (बूस्टर डोज) लगाई गयी।

हरिद्वार में 212 लाभार्थियों ने कोविड 19 वैक्सीन की प्रीकोशन  बूस्टर डोज  लगवायी
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः प्रेमनगर आश्रम मेें आयोजित कोविड -19 वैक्सीनेशन कैम्प में 212 पात्र लाभार्थियों को प्रीकोशन डोज (बूस्टर डोज) लगाई गयी। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी कुमार खगेन्द्र सिंह के मुख्य संयोजन एवं ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में प्रेम नगर आश्रम में वैक्सीनेशन कैम्प में 212 लाभार्थियों ने कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकोशन (बूस्टर डोज) लगवाकर अपने आप को कोविड-19 महामारी से सुरक्षित किया।
Advertisement
 रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि ऋषिकुल जम्बो साइट वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने का अभियान लगातार जारी है इसके अतिरिक्त आश्रम, धर्मशाला, स्कूल-कालेज में ज्यादा अगर लाभार्थी हैं तो आवश्यकतानुसार वहीं पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर पंजीकरण उपरान्त कोविड-19 वैक्सीन की सभी पात्र डोज लगा दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ लाभार्थी तो ऐसे भी मिलते हैं जो चलने फिरने में असमर्थ हैं तो उनको उनके निवास स्थान पर ही कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जाती है, जिससें सभी लाभार्थियों में विशेष उत्सुक्ता और उत्साह है, ऐसे लाभार्थी प्रेम नगर आश्रम की संत कुटिया में भी थे तो उन सभी को उनकी कुटिया में ही पात्र कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगवा दी गयी जिससे उन सभी ने रेड क्रास टीम का विशेष दुआएं देते हुए आभार व्यक्त किया।
 डा. नरेश चौधरी ने यह भी कहा कि जब से 18 से 60 आयु वर्ग के लाभार्थियों को भी वैक्सीन की प्रीकोशन डोज निःशुल्क की गयी है तब से वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ी है तथा वैक्सीन लगवाने के उपरान्त सभी लाभार्थियों द्वारा इण्डियन रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी एवं उनकी सम्पूर्ण टीम द्वारा की गयी उत्कृष्ठ व्यवस्थाओं के लिये सराहना भी की जा रही है। वैक्सीनेशन कैम्प में विकास देशवाल, डा. चारूल सैनी, पूनम, विशाखा चौधरी, असमा परवीन, वसुन्धरा सिंह, वर्षा, मीनाक्षी नेगी ने सक्रिय सहभागिता की। प्रेम नगर आश्रम के व्यवस्थापक रमणीक, पवन, शंकरलाल शर्मा ने डा. नरेश चौधरी एवं रेडक्रास की सम्पूर्ण टीम का विशेष आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किय।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×